ग्वालियर में होने जा रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में पटना साहिब के लिए भाजपा उम्मीदवार का नाम तय होगा। शत्रुघ्न सिन्हा के बागी हो जाने के बाद इस सीट के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा और उनके पुत्र ऋतुराज सिन्हा प्रमुख दावेदार है।
संघ के शीर्ष नेताओं की 8 से 10 मार्च तक ग्वालियर में बैठक है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और संगठन महामंत्री रामलाल इस बैठक में भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक में ही तय हो जाएगा कि भाजपा की सबसे महत्वपूर्ण पटना साहिब सीट से कौन चुनाव लड़ेगा।
राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि वर्ष 2000 से लगातार राज्यसभा के सदस्य और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी इस बार हाथ आजमाना चाहते है। अपने मंत्रालय के माध्यम से इस क्षेत्र में उन्होंने काम भी किया है।