Jaj bane muslim bachhe: लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा सिविल जज (PCS-J) का रिजल्ट घोषित कर दिया इस बार मुस्लिम बच्चो ने हर साल की अपेक्षा सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है कुल 33 मुस्लिम कैंडिडेट जज बनेगे। मोहम्मद शहनवाज अहमद सिद्दीकी 11रैंक के साथ सबसे ऊपर है। जबकि आकांक्षा तिवारी ने 1st रैंक हासिल की है। Mohd shahnawaz ahmad siddiqui - 11th rank KHAIRUN Nisa - 33 rank JASEEM khan - 35 rank HEENA KOUSAR - 93 rank ASIF NAWAZ KHAN - 96 rank MEHAR JAHAN - 97 Rank UMAIMA SHAHNAWAZ - 100 Rank ZEESHAN MEHDI - 103 Rank NAVED ALHTAR - 120 Rank NAZIM AOBAR - 126 Rank BUSHRA NOOR - 129 Rank BUSHRA KHURSHEED - 160 Rank JAVED - 174 Rank NIDA JAIDI - 187 Rank MEHNAZ KHAN - 188 Rank MD ZISHAN KHAN - 224 Rank SABA FATIMA - 229 Rank TARIF MUSTAFA KHAN - 241 Rank SHAMSUL RAHMAN - 273 Rank MOHAMMAD FARAZ HUSSAIN - 282 Rank SHAMVEEL RIZWAN - 378 Rank NISHA ALI - 384 Rank FARHEEN KHAN - 402 Rank ZEENAT PARVEEN - 421 Rank ZAVED KHAN - 431 Rank UMAM ZAHID - 452 Rank SAMREEN FATIMA NOMANI - 461 Rank NAZMA - 465 Rank FARAHNAAZ PARVEEN - 469 Rank SARFARAZ AHMAD - 495 Rank MOHD FARHAN - 497 Rank AGAR ALI - 500 Rank NASEEM AHMAD - 597 Rank आप सभी को बहुत बहुत मुबारकबाद....


Popular posts
टप टप बस में बरसा पानी: *अवध डिपो की जनरथ वातानुकूलित बस से टपक रहा पानी रात को रक्षाबंधन के यात्री छाता लेकर करेंगे सफर* *लखनऊ* उ०प्र०परि० निगम अवध डिपो लखनऊ क्षेत्र की प्रयागराज मार्ग की बस को 13/08/2019 को दिल्ली भेजा गया है,शासन द्वारा शख्त निर्देश होने के बावजूद भी कार्यशाला में बसों का काम नही हो रहा है,जब कोई दुर्घटना होगी तो चालक को जिम्मेदार ठहरा कर बच लेंगे,बरसात के इस मौसम में पूरी बस के अंदर पानी भर रहा है और सीटे भी भीग रही है ऐसे में कैसे यात्री सफर करेंगे जबकि 14/08/2019 की मध्यरात्रि में इस बस को रक्षाबंधन के यात्री लेकर बापस लखनऊ आना है। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image
ये मृत्यु लोक है: *ह्र्दयरोग विशेषज्ञ मृत्यु लोक पे "डॉ०राजेश श्रीवास्तव एवं डॉ० संतोष यादव " की रोगियों के बीज अच्छी छवि है तभी तो ईश्वर का भेजा उन्हे फरिश्ता मानते है* लखनऊ,मृत्यु लोक में भारत केउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हास्पिटल हजरतगंज पार्क रोड लखनऊ के "विशेष गहन चिकित्सा कक्ष" ह्र्दय रोग विभाग में तेयनात डॉ०राजेश श्रीवास्तव "ह्र्दयरोग विशेषज्ञ" एवं डॉ०संतोष यादव 'ह्र्दय रोग विशेषज्ञ' मरीजों को उनकी सेवा उपचार अपने अनुभवों के अनुसार दिन हो या रात किया करते हैं और नियमित दवाओं को बिना नागा खाने की सलाह भी मरीज के साथ तीमारदारों के समाने रख हँसते हुवे जहाँ करते हैं वही उनका मत है कि मृत्यु लोक पे हदृय रोग की बीमारी बहुत अधिक बढ़ती जारही है जिससे मानव की मौत भी अधिक हो जाती है लेकिन आज कल मानव अपने जीवन का न खयाल कर तरह तरह के लज़ीज़ खाने/पकवानों का सेवन इस कदर किया करता है कि ह्र्दय रोग से ग्रस्त हो कर अपनी आने वाली नाशलो में वो बीज बोदेता है यही ह्र्दय रोग का कारण ही है । कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की बैठक: *हेल्थ प्रोफेशनल के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न* रायबरेली: "सू०वि०रा०" दिनाँक,20 नवम्बर, 2020 द्वारा जारी विज्ञति से अवगत हुआ है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश में हेल्थ प्रोफेशनल के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के ए0एन0एम0टी0सी0 सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 खालिद रिजवान अहमद द्वारा जनपद में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए की गयी। कार्यशाला में द्वारा कोटपा अधिनियम-2003 की धारा-4 सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू/धुम्रपान निषेध परिसर के बारे में बताया गया। पूनम यादव, जिला परामर्षदाता, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा तम्बाकू के सेवन से होने वाली दुष्यपरिणामों के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि जन-मानस में तम्बाकू का सेवन बहुत अधिक मात्रा में पुरूषों के साथ महिलाओं द्वारा भी किया जा रहा है। जिसके परिणाम बहुत ही गम्भीर है, तम्बाकू का धुआॅ रहित या धुएं के साथ दोनों तरह का उपयोग समाज के लिए हानिकारक है। जिसके लिए भारत सरकार का तम्बाकू नियंत्रण कानून-‘‘2003’’ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद’’ (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाण्ज्यि, उत्पादन, प्रादाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम-2003 के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में डा0 दिलीप कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0एस0 अस्थाना, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डा0 छोटेलाल, प्रभारी डब्लू0एच0ओ0, डाटा इन्ट्री आॅपरेटर श्रेयजीत श्रीवास्तव, काउन्सलर संदीप शर्मा, रिजवाना परवीन, क्रान्ति सोनी डी0पी0ए0, अनूप कुमार पाण्डेय, संयम शर्मा आदि लोग उपस्थित थे। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
हैप्पी बर्थडे शिवा कान्त द्विवेदी जी: Lucknow,"Happy Birthday" Aaj hamare apnye shathi Shiva Kant Dwivedi (sr,IAS) 57,years old.up government k Adhikari ka janam din hai.es Khushi me unko bahut bahut'Mubarak Baad' Happy Birthday Shivkant Dwivedi Ji jiyou saalo saal ye duwaa hai meri happy zindagi. by: Nayab Times.
Image