अतिक्रमण की गरीबों पे मार: *अतिक्रमण हटाओ अभियान का प्रभाव गरीबों असहाय पे ?* (सुनली सोनकर) रायबरेली,जिला प्रशासन सुबह से पटरी दुकानदारों की दुकानों को जमींदोज करने में लग गया बुलडोजर चल रहा है शुरुआत हुई फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज से वाया महिला थाना जाने वाली रोड पर प्रशासन ने ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते हुए तमाम दुकानों को धराशाई कर दिया जिससे कई पटरी दुकानदार प्रभावित हुए और उनकी रोजी-रोटी छिन गई वो आंखों में आंसू लिए प्रशासन को कोसते रहे। तभी प्रशासन ने डिग्री कॉलेज से फायर स्टेशन जाने वाली रोड पर कार्यवाही की लेकिन इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह के नाम नगर पालिका से एलॉट की गई दुकान को भी धराशाई कर दिया जब के वह दस्तावेज लाने घर गए थे तभी प्रशासन ने कार्यवाही की जिसका उन्होंने विरोध किया और वहां इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर छूट भैया नेताओं के दबाव में प्रशासन ने सबसे ज्यादा अतिक्रमण की गयी दोनों ओर को बक्सा,उसमें डिग्री कॉलेज से जेल गार्डन रोड व अस्पताल चौराहा जाने वाली रोड पर प्रशासन के बुलडोजर का रुख नहीं चला जिसको कई नजरिए से देखा जा रहा है। ऐसे में एफ०जी०कॉलेज के इर्द-गिर्द जेल गार्डन रूट के आसपास भयंकर गम्भीर रूप से अवैध कब्जा किया है। जिस पर प्रशासन का रहमों करम दिखाता नज़र आया है येही हालात अस्पताल चौराहे के हैं जिला चिकित्सालय के आसपास बिना नगर पालिका के परमिशन के कई अवैध दुकानें संचालित है व हो रही भी हैं और अस्पताल चौराहा से जाने वाली रोड पर कब्जा है जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसमें सुपर मार्केट,बेलिगंज रोड, कैपरगंज,स्टेशन रोड,बसस्टेंड चौराहा, कहारों का अड्डा रातपुर चौराहा आदि में भी वही हाल है चर्चा तो यह भी है कि यहां पर कई एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं ने अवैध कब्जा की हैं जिसकी वजह से अतिक्रमण अभियान उधर नहीं चलाया गया। अब कल देखना होगा क्या जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण के तहत जेल गार्डन रोड अस्पताल चौराहा पर कार्यवाही करता है या फिर वहां के हालात ऐसे ही रहेंगे और प्रशासन सिर्फ गरीबों और बेबस ऊपर ही कार्यवाही तक सीमित रह जाएगा। कृत्य :नायाब टाइम्स
Popular posts
यौमे पैदाइश की मुबारकबाद आरिज़: *"यौमे पैदाइश"1,अक्टूबर 2020 के मौके पर आरिज़ अली को तहेदिल से मुबारकबाद* रायबरेली,आज हमारे पौत्र आरिज़ अली पुत्र नौशाद अली के योमे पैदाइश का दिन 1अक्टूबर 2020 है । जिसकी खुशी में उसे तहेदिल से *मुबारकबाद* "हैप्पी बर्थडे" आरिज़ अली । दोस्तो आप सब गुजरीस है के आप उसको अपनी दुवाओ से भी नवाज़े। *हैप्पी बर्थडे* आरिज़ अली....!🎂💐 नायाब अली लखनवी सम्पादक "नायाब टाइम्स" *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी गुरुवार
• नायाब अली
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
• नायाब अली
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn