क्या बात है : *अलग चाल,चरित्र,चेहरा,पहुच गए हत्यारोपी की चौखट पर* *चर्चित हत्या में आजीवन कारावास की सजा पाए पूर्व प्रमुख के घर गए सरकार के उपमुख्यमंत्री* ************************ *कार्यकर्ताओ में निराशा* *धीरज श्रीवास्तव* रायबरेली। अपराधियो को लकड़ी से न छूने की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी अन्य दलों से अलग चाल चरित्र चेहरे की बात पर जोर देती रही है किंतु अब उसे अपराध व अपराधियो से निकटता से कोई परहेज नही रहा, उत्तरप्रदेश के मा०दिनेश कुमार शर्मा "उपमुख्यमंत्री" व जनपद के प्रभारी आज एक चर्चित हत्याकांड के आजीवन करावासी की चौखट पर स्वयम जा पहुचे, इसे कहते है अलग चाल, चरित्र, चेहरा। कुछ वर्षों पूर्व जगतपुर ब्लाक की ग्रामसभा के प्रधान की निर्मम हत्या हुई उसमे ब्लाक प्रमुख विश्वनाथ सिंह उर्फ बब्बन सिंह मुख्य हत्यारोपित थे उन्हें इस हत्याकांड में जनपद सत्र न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा सबूतों व गवाहों के आधार पर मिली, कुछ समय बाद अपने को बेगुनाह साबित करने के लिये उच्च न्यायालय में अपील की व जमानत पर जेल से बाहर आ गए, अपनी दबंग छवि धनबल के सहारे वह बहुजन समाज पार्टी की राजनिति में खूब सक्रिय रहे व एक कैबिनेट मंत्री का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना सिक्का चलाया। सपा शासनकाल में वह मौन धारण कर फिर सत्ता के निकट पहुचने का प्रयास करते रहे वहां बहुत दाल नही गली एक व्यापारी नेता के सहारे पूर्व प्रभारी मंत्री से निकट होने का असफल प्रयास किया किन्तु ऐसा चमत्कार हुआ कि सरकार का उप मुखिया आज पूरे लाव लश्कर के साथ उनकी चौखट पर पहुच गया जिसको लेकर जनपद के राजनैतिक गलियारे में तरह तरह की चर्चाएं होती रही, लोग यह कहते रहे कि सत्ता का चरित्र एक जैसा होता है, सत्ता मेनका की भांति होती उसको प्राप्त करते ही तपस्वी सन्त की तपस्या भी भंग होने में समय नही लगता, भाजपा के स्थानीय नेता भी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा पाए व्यक्ति के घर जाने को उचित नही कह रहे है। नाम न छापने की शर्त पर कई भाजपा नेताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री को स्थानीय नेता गुमराह कर आजीवन करावसी के घर ले गए। किसी ने कहा कि जनपद प्रभारी मंत्री को स्थानीय खुफिया इकाई से जानकारी के बाद किसी के घर जाना चाहिये, किसी ने कहा कि उन्हें समर्पित कार्यकर्ताओ से मिलने दुख दर्द साझा करने का समय नही है, लेकिन हत्यारोपित के घर जाकर उसका महिमामंडन करने में उनको संकोच नही आया यही स्थित रही तो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ की मेहनत निष्ठा पर पानी फिरने में समय नही लगेगा। सपा बसपा पर गुंडों, अपराधियो को संरक्षण देने के निरन्तर आरोप लगाने वाली भाजपा अब अपराधियो को संरक्षण देकर स्वयम कठघरे में खड़ी है और भविष्य में वह न गुंडाराज न भ्रस्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार का नारा केवल नारा बनकर रह जायेगा। कृत्य:नायाब टाइम्स
Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
• नायाब अली
टप टप बस में बरसा पानी: *अवध डिपो की जनरथ वातानुकूलित बस से टपक रहा पानी रात को रक्षाबंधन के यात्री छाता लेकर करेंगे सफर* *लखनऊ* उ०प्र०परि० निगम अवध डिपो लखनऊ क्षेत्र की प्रयागराज मार्ग की बस को 13/08/2019 को दिल्ली भेजा गया है,शासन द्वारा शख्त निर्देश होने के बावजूद भी कार्यशाला में बसों का काम नही हो रहा है,जब कोई दुर्घटना होगी तो चालक को जिम्मेदार ठहरा कर बच लेंगे,बरसात के इस मौसम में पूरी बस के अंदर पानी भर रहा है और सीटे भी भीग रही है ऐसे में कैसे यात्री सफर करेंगे जबकि 14/08/2019 की मध्यरात्रि में इस बस को रक्षाबंधन के यात्री लेकर बापस लखनऊ आना है। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
• नायाब अली
ये मृत्यु लोक है: *ह्र्दयरोग विशेषज्ञ मृत्यु लोक पे "डॉ०राजेश श्रीवास्तव एवं डॉ० संतोष यादव " की रोगियों के बीज अच्छी छवि है तभी तो ईश्वर का भेजा उन्हे फरिश्ता मानते है* लखनऊ,मृत्यु लोक में भारत केउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हास्पिटल हजरतगंज पार्क रोड लखनऊ के "विशेष गहन चिकित्सा कक्ष" ह्र्दय रोग विभाग में तेयनात डॉ०राजेश श्रीवास्तव "ह्र्दयरोग विशेषज्ञ" एवं डॉ०संतोष यादव 'ह्र्दय रोग विशेषज्ञ' मरीजों को उनकी सेवा उपचार अपने अनुभवों के अनुसार दिन हो या रात किया करते हैं और नियमित दवाओं को बिना नागा खाने की सलाह भी मरीज के साथ तीमारदारों के समाने रख हँसते हुवे जहाँ करते हैं वही उनका मत है कि मृत्यु लोक पे हदृय रोग की बीमारी बहुत अधिक बढ़ती जारही है जिससे मानव की मौत भी अधिक हो जाती है लेकिन आज कल मानव अपने जीवन का न खयाल कर तरह तरह के लज़ीज़ खाने/पकवानों का सेवन इस कदर किया करता है कि ह्र्दय रोग से ग्रस्त हो कर अपनी आने वाली नाशलो में वो बीज बोदेता है यही ह्र्दय रोग का कारण ही है । कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की बैठक: *हेल्थ प्रोफेशनल के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न* रायबरेली: "सू०वि०रा०" दिनाँक,20 नवम्बर, 2020 द्वारा जारी विज्ञति से अवगत हुआ है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश में हेल्थ प्रोफेशनल के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के ए0एन0एम0टी0सी0 सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 खालिद रिजवान अहमद द्वारा जनपद में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए की गयी। कार्यशाला में द्वारा कोटपा अधिनियम-2003 की धारा-4 सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू/धुम्रपान निषेध परिसर के बारे में बताया गया। पूनम यादव, जिला परामर्षदाता, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा तम्बाकू के सेवन से होने वाली दुष्यपरिणामों के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि जन-मानस में तम्बाकू का सेवन बहुत अधिक मात्रा में पुरूषों के साथ महिलाओं द्वारा भी किया जा रहा है। जिसके परिणाम बहुत ही गम्भीर है, तम्बाकू का धुआॅ रहित या धुएं के साथ दोनों तरह का उपयोग समाज के लिए हानिकारक है। जिसके लिए भारत सरकार का तम्बाकू नियंत्रण कानून-‘‘2003’’ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद’’ (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाण्ज्यि, उत्पादन, प्रादाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम-2003 के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में डा0 दिलीप कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0एस0 अस्थाना, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डा0 छोटेलाल, प्रभारी डब्लू0एच0ओ0, डाटा इन्ट्री आॅपरेटर श्रेयजीत श्रीवास्तव, काउन्सलर संदीप शर्मा, रिजवाना परवीन, क्रान्ति सोनी डी0पी0ए0, अनूप कुमार पाण्डेय, संयम शर्मा आदि लोग उपस्थित थे। कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
यौमे पैदाइश की मुबारकबाद आरिज़: *"यौमे पैदाइश"1,अक्टूबर 2020 के मौके पर आरिज़ अली को तहेदिल से मुबारकबाद* रायबरेली,आज हमारे पौत्र आरिज़ अली पुत्र नौशाद अली के योमे पैदाइश का दिन 1अक्टूबर 2020 है । जिसकी खुशी में उसे तहेदिल से *मुबारकबाद* "हैप्पी बर्थडे" आरिज़ अली । दोस्तो आप सब गुजरीस है के आप उसको अपनी दुवाओ से भी नवाज़े। *हैप्पी बर्थडे* आरिज़ अली....!🎂💐 नायाब अली लखनवी सम्पादक "नायाब टाइम्स" *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी गुरुवार
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn