कैम्प कोविड-19 की बैठक डी०एम०:*डीएम कोविड-19 से सम्बन्धित कैम्प कार्यालय में बैठक करते हुए कोरोना मरीजों से प्रतिदिन पूछे कुशल क्षेम व करे मानवीय व्यवहार और पी0पी0टी0 किट मास्क, थमर्ल स्कैनिंग, आॅक्सीमीटर, सेनेटाइजर, महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवायें आदि की उपलब्धता रहे बनी: डीएम कंट्रोलरूम रहे पूरी तरह से सक्रिय: वैभव* रायबरेली,आज दिनाँक-06 सितम्बर, 2020 को अपने आवास पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कैम्प कार्यालय में कोविड-19 वायरस के दृष्टिगत बचाव हेतु बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी एमओआईसी नोडल अधिकारी विभिन्न व्यवस्था, सीएमओ, सीडीओ आदि को निर्देशित किया कि कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा उनको मिलने वाला भोजन आदि अन्य सुविधाए गुणवत्ता व मानक के अनुरूप रहे। प्रतिदिन कोरोना मरीजों से बातचीत कर उनका मानवीय भावनाओं के साथ हालचाल लिया जाये। किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसका तत्काल निराकरण करे। एल-1, एल-2 कोरोना अस्पतालों में समुचित व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन कोरोना, एंटीजेन टेस्ट में वृद्धि लाये साथ ही स्वास्थ्य प्रोटोकाल तथा शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करे। आम जन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क के उपयोग पर बल दिया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि हाॅट स्पाट के क्षेत्रों में सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहे कही पर भी किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सरकार कोरोना के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है हम लोग शीघ्र ही कोरोना को हरा देंगे। पी0पी0टी0 किट मास्क, थमर्ल स्कैनिंग, आॅक्सीमीटर, सेनेटाइजर, महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवायें आदि की उपलब्धता बनी रहे। एन्टीजेन टेस्ट द्वारा किसी के कोरोना पॉजिटिव आने पर उसका मानवीय संवेदनाओ व सतर्कता के साथ पूरी तत्परता से इलाज किया जाये। वित्ताीय सम्बन्धी कार्य किये जाये। उनमें वित्ताीय नियमों का कड़ाई से पालन किया जाये। इसके अलावा निगरानी कमेटी के सदस्य एस0डी0एम बीडीओ आदि पूरी तरह से सक्रिय होकर सौपे गये कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करें, कल के लिए कोई भी कार्य न छोड़े। सीडीओ व सीएमओं को निर्देश दिये कि कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रखते हुए प्रतिदिनि समीक्षा करते हुए शासन द्वारा प्रतिदिन भेजी जाने वाली सूचना समय व त्रृटि रहित भेजे। बैठक में डा0 संजय कुमार शर्मा "सी०एम०ओ०" ने जिलाधिकारी को जनपद में मिले आज कोरोना पाजिटिव केस तथा किये गये सभी एमओ आईसी आदि के कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ अभिषेक गोयल, डा0 बीरबल आदि बड़ी संख्या में चिकित्सीय अधिकारी उपस्थित थे। कृत्य:नायाब टाइम्स -
Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
• नायाब अली
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
डागामर वाहनों को : *जॉइंट चेकिंग ने सीट क्षमता से अधिक यात्री ढो रही डग्गामार वाहन को पकड़कर की कार्यवाही,मचा हड़कंप* लखनऊ, शासन प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में सीट क्षमता से अधिक यात्रियों को कोरोना काल मे मना किया है,इसके बाबजूद भी डग्गामार वाहन दिल खोलकर क्षमता से अधिक यात्री भरकर रोड पर फर्राटा भर रही है।आज दिनांक 20 अगस्त को एआरटीओ सिद्धार्थ यादव,पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और एआरएम चारबाग अमरनाथ सहाय ने लखनऊ पीजीआई थाना के सामने डग्गामार वाहनों की छापेमारी करते हुए प्राइवेट बस नम्बर यू०पी०51-ए०टी० 2232 जो बिहार से दिल्ली जा रही 42 सीटर डग्गामार बस जिसमें 107 यात्री सवार थे को पकड़कर सीज कर दिया। और यात्रियों को चारबाग डिपो की बसों में ट्रांसफर कर आलमबाग बस स्टेशन पर भेज दिया। इस बस के पकड़े जाने के बाद डग्गामार वाहनों के संचालकों में हाहाकार मच गया। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभरात्रि*
• नायाब अली
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn