सलोन तहसील में केंद्रीय मंत्री: *सम्पूर्ण समाधान दिवस में केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोगों की सुनी समस्याए, अधिकारियों को शिकायत के निस्तारण के दिये निर्देश* रायबरेली:सलोन दिनाँक 20 अक्टूबर 2020 को भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास और वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने तहसील में सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ विधान सभा सलोन की विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल, आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बैठक की अध्यक्षता करतें हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि विधान सलोन क्षेत्र में कितने सीएचसी व पीएचसी के मानक के अनुरूप कितने डाक्टर विशेषकर महिला विशेषज्ञ अपेक्षित है तथा विधास सभा क्षेत्र व क्षेत्र के बाहर कोविड-19 के प्रोटोकाल द्वारा कितने कोविड तथा नाॅन कोविड केसों का समाधान किया गया। आयुषमान भारत में कितना लक्ष्य है और उस लक्ष्य की पूर्ति कब तक सुनिश्चित की जाएगी ताकि मुख्यमंत्री के माध्यम से गोल्डन कार्ड की भी व्यवस्था जनता के माध्य बनी रहे। कोविड-19 के दौरान टेलीमेडिसिन सेन्टर में व्यवस्था में कितनी सुनिश्चित उसकी भी सूची उपलब्ध कराई जाए। कोविड के 3 महीनों में कितनी गम्भीर गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी की गई किन-किन परिवारों व मजरो की बहनों का किया गया। आयुष सेन्टर व सीएचसी पीएचसी के साथ साथ लैब के प्रोटोकाल को दुरूस्त करते हुए तथा कितनी निजी लैब चलाई जा रही है। कुपोषित में सैम व मैम बच्चों सहित बहनों की सुनिश्चित व्यवस्थाओं की गई जानकारी प्राप्त कराये। अबतक कितने स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किये गये है आगामी माह में कितने कार्यक्रम करने जा रहे है उसकी जानकारी उपलब्ध कराये। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विशेष नागरिक जिसमें दिव्यांग, कुपोषण के शिकार उनके लिए विधान सभा सलोन क्षेत्र में कार्यक्रम किया जाए। कोविड-19 कोरोना काल में मेडिकल मे क्या क्या व्यवस्थाए की गई है। पीडब्लडी विभाग विधान सभा सलोन क्षेत्र में कितनी रोड की मरम्मत का कार्य नही किया गया उन सभी कार्यो को एक माह में पूर्ण किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर गढ्ढे व सड़क किनारे के गढ्ढे भरवाने के निर्देश दिये। जल निगम को निर्देश दिये कि क्षेत्र व मजरो में हैण्डपम्प के पानी के टेस्ट के दौरान फालोराइड व पानी दुषित पाया गया है। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा हर घर जल की व्यवस्था के अनुसार क्षेत्र व मजरों के हर घर को स्वच्छ पेयजल पहुचाने के कार्यो का निमयानुसार किया जाए। किन-किन क्षेत्रो में हैण्डपम्प लम्बित तथा हैण्डपम्प की व्यवस्थओं को दुरूस्त करते हुए सूचना दें। मनरेगा विभाग द्वारा बनाये गये ईजत घर कितने जर्जर है कितने टूट गये है उन सभी की सूची बनाकर सूचना प्राप्त कराये तथा शौचालयों व समुदायिक शौचालयों की व्यवस्थाओं को शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप दुरूस्त रखा जाए। तथा बाजार, सप्ताहिक बाजार में भी समुदायिक शौचालयों की व्यवस्था एवं बाजारों की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को चिन्हित करते हुए दुरूस्त रखा जाए। जिन क्षेत्रो में जल भराव की समस्याओं बारिश के दौरान हो जाती है उस सभी क्षेत्रो की चिन्हित कर बारिश के पूर्व ही जल भराव वाली समस्याओं को दुरूस्त किया जाए तथा उसकी व्यवस्थाओं की सूची भी उपलब्ध कराई जाए। गरीब कल्याण योजना के तहत कराये गये कार्यो की जानकारी दें। नहारों, तालाब की सफाई एवं जल संरक्षण के कार्यो को भी पूर्ण किया जाए। केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि नवम्बर माह में न्याय पंचायत स्तर पर किसान चैपाल का आयोजन किया जाए। जिसमंे किसानों को सर्वे कराकर कृषि से जुडे तकनीकी व कृषि कार्याे से शिक्षित करते हुए जोड़ा जा सके। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग व विधवा, वृद्धा पेंशन की व्यवस्था के पात्र लाभाथियों को लाभ उपलब्ध कराया जाए। केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बैठक में विधान सभा सलोन के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई, बिजली, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, कृषि, सिंचाई, सहकारिता, वित्त एवं राजस्व, खाद्य विपणन, समाज कल्याण, जिला पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यो की योजनाओं पर गम्भीरता से चर्चा व जानकारी लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये तथा विधान सभा सलोन क्षेत्र व मजरों में कराये जा रहे कार्यो व योजनाओं की प्रगति के बारे में सूचनाए प्राप्त कराने के निर्देश दिये। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने तहसील सलोन में आयोजित सम्पूर्ण सामधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आने वाली सभी जन शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने के लिए निर्देश भी दिये। इसस पूर्व भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास और वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने तहसील में सलोन में विधान सभा सलोन की 22 परियोजनाओं में से 16 का लोकार्पण व 6 का शिलान्यास किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के सम्बन्धित छतोह गांधी नगर मार्ग के किमी 10 में स्थित सेतु 3ग5 मीटर स्पान के लघु सेतु निर्माण कार्य, गृह विभाग सम्बन्धित थाना सलोन में 16 क्षमता, थाना डीह व नसीराबाद में 32 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य, समाज कल्याण सम्बन्धित राजकीय आश्रम पद्धति सलोन में ट्रांजिट हास्टल, नगर विकास से सम्बन्धित कान्हा उपवन विकास खण्ड-छतोह नगर पंचायत परशदेपुर का शिलान्यास किया तथा चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन (समाज कल्याण), कृषि विभाग सम्बन्धित विकास खण्ड छतोह में सीड स्टोर और टैक्नालोजी डेसिमिनेशन सेण्टर, पंचायतीराज विभाग सम्बन्धित विकास खण्ड सलोन की ग्राम पंचायत केश्वापुर व डीह की ग्राम पंचायत पोठई में अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण सहित बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सम्बन्धित सलोन व डीह की ग्राम पंचायतों मे 12 आंगनबाड़ी केन्द्र को लोकार्पण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, सलोन एसडीएम अंशिका दीक्षित सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
मेरी आवाज सुनो मुख्यमंत्री जी: *रोडवेज का संविदा चालकों/परिचालकों की बजह से नाम हुआ रोशन फिर भी उन्ही के बेतन को काटने के हुये तालिबानी आदेश* लखनऊ,रोडवेज की रीढ़ की हड्डी कहे जाने बाले संविदा के चालक/परिचालक जोकि रोडवेज का 85% संचालन करते हैं और हमेशा उन्ही को भरपेट खाने को नही दिया जाता। रोडवेज ने इन्ही कर्मचारियों की वजह से कुंभ मेले मे सबसे ज्यादा संचालित बसों द्वारा गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने में मुख्य भूमिका निभाई थी, और कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी के दौरान भी इन्ही की बजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्यनाथ जी ने भी प्रवासियों/श्रमिकों को प्रदेश के भिन्न-भिन्न स्थानों पर छोड़ने के किये गए अतुलनीय कार्य की वजह से सराहना की गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 में रोडवेज की संचालित चार्टेड बसों का भुगतान *(साधारण बस 45000 रुपये प्रति बस प्रतिदिन एवं वातानुकूलित बस 56000 रुपये प्रति बस प्रतिदिन)* के हिसाब से रोडवेज को देने के लिए कहा है।फिर भी रोडवेज ने संविदा चालकों/परिचालकों को मात्र संचालित किमी०के द्वारा ही भुगतान करने का तालिबानी एलान किया है। प्राप्त सूचना के आधार पर जैसे कोई क्रू बस डिपो में सुबह 8 बजे उपस्थित हो जाता है और बह बस लेकर सुबह 08:30 बजे तक चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच जाता है,ट्रेन आती है और यात्रियों की एक-एक करके डिटेल नोट करके बैठाये जाने का प्राविधान है, इस दौरान बसों का चारबाग से निकलते-निकलते शाम के03:00 से 04:00 बज जाते थे।माना कि उक्त बस को बहराइच जाना है जिसका लखनऊ से संचालित किमी० 250 किमी० से 300 किमी० है जोकि बस द्वारा जाना-आना 12 घंटे में पूरा होता है। जो क्रू सुबह 8 बजे बस डिपो पहुंचा था बह रात को 03:00 से 04:00 बजे आया, मतलब 20 घंटे की ड्यूटी के मात्र 390 रुपये हुये और रोडवेज को सरकार से मिले 45000 या 56000 हज़ार। इस आदेश का विरोध करते हुए रोडवेज के समस्त संगठनों द्वारा शासन प्रशासन को अवगत भी कराया है तथा कर्मचारियों में बेतन कटने से काफी रोष व्याप्त है। जबकि सरकार द्वारा पहले से जून महीने तक किसी भी कर्मचारी का बेतन न काटने के आदेश जारी किए जा चुके है फिर भी रोडवेज के अधिकारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों का बेतन काटने के आदेश पारित कर दिए गए है। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
मदद शमसुद्दीन की: *दुर्घटना में घायल कबाब पराठा का ठेला लगाने वाले शमसुद्दीन के इलाज में मदद* लखनऊ,कोतवाली क्षेत्र गोमती नगर के शमसुद्दीन उम्र लगभग 30 वर्ष गोमती नगर में वैव माल के पास कबाब पराठे का ठेला लगाते हैं,जिनका दिवाली वाले दिन एक्सीडेंट हो गया था पैर में इन्फेक्शन होने के कारण लगभग 3 से 4 इंच गहरे गड्ढे हो गए थे।इससे पहले भी एक दिव्य कोशिश द्वारा सिविल हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अनुभव अग्रवाल को दिखाया गया था लेकिन यह केजीएमयू में इलाज कराना चाह रहे थे वहां से कुछ इलाज में मदद नहीं मिली दोबारा हमें उन्होंने फोन किया। दिनाँक,15 जनवरी 2020 कल इन को लेकर हम लोग शमसुद्दीन को इनके घर से अपनी गाड़ी में लेकर सिविल हॉस्पिटल डॉ अनुभव अग्रवाल ऑर्थोपेडिक सर्जन को दिखाया जहां से इन का ट्रीटमेंट अब आरंभ होगा कल ही शमसुद्दीन के 3 Xरे भी करवाए गए शमसुद्दीन के इलाज की मदद के लिए मेरे रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अधिशासी अभियंता श्री एकरामुल हक जी द्वारा₹5000 की इलाज हेतु मदद दी गई है बजरंगबली से प्रार्थना है कि शीघ्र इकराम उल हक के पैर के घाव को पूरी तरह भरे जिससे यह पुणे अपना रोजगार कर सके घायल शमसुद्दीन को ठीक होने के उपरांत रोजगार खोलने में सहायता का भी वादा बजरंगबली की कृपा से हमारे द्वारा किया गया है किसी भी वास्तविक सच्ची सेवा की कोशिश है। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
प्रदेश राज्यपाल का संदेश: जमीन, जल, जंगल और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता एवं संतुलन बनाये रखना होगा - राज्यपाल वृक्ष मानव के स्वास्थ्य का सबसे बड़ा रक्षा कवच श्रीमती आनंदीबेन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानुपर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित ‘जलवायु परिवर्तन एवं कृषि वानिकी-प्रभाव, निहितार्थ एवं रणनीतियां’ विषयक राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिये हम सभी को जमीन, जल, जंगल और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता एवं संतुलन बनाये रखना होगा। उन्होंने कहा कि अनियोजित विकास और मानव की लालची प्रवृत्ति ने जिस प्रकार प्रकृति का शोषण एवं दोहन किया है, उसी छेड़छाड़ का ही नतीजा कोरोना जैसी महामारी विश्व के सामने है। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पर्यावरण की समस्या आज पूरे विश्व के लिये चिन्ता का विषय बनी हुई है। इस समस्या से न केवल मानव जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि यह पशु-पक्षियों, जीव-जन्तुओं, पेड़-पौधों, वनस्पतियों, वनों, जंगलों, पहाड़ों, नदियों सभी के अस्तित्व के लिये घातक सिद्ध हो रही है। राज्यपाल ने कहा कि जीवन पर्यावरण से अलग नहीं है। पर्यावरण और जीवन एक-दूसरे पर आश्रित होते हैं। शुद्ध पर्यावरण के लिये पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों एवं जीव-जन्तुओं का होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्ष मानव के स्वास्थ्य का सबसे बड़ा रक्षा कवच है। वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन और संतुष्टि मिलती है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘जैव विविधता’ की थीम दी है, जो आज के परिप्रेक्ष्य में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। राज्यपाल ने कहा कि हमारी जैव विविधता जितनी समृद्ध होगी उतना ही सुव्यवस्थित और संतुलित हमारा वातावरण होगा। अलग-अलग प्रकार के पशु-पक्षी, जीव-जन्तु और पेड़-पौधे ही मिलकर मनुष्य की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन सभी के प्रति स्नेह और कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए। उन्हांेेने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान नदियों के जल एवं वायुमण्डल में आश्चर्यजनक परिवर्तन देखने को मिला। श्रीमती पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल ने मानव के समक्ष विकराल चुनौतियों को उत्पन्न किया है। इन सभी चुनौतियों पर सामूहिक संकल्प से शीघ्र ही विजय पायी जा सकती है। यदि मानव सभ्यता को बचाना है तो वर्तमान कृषि प्रणाली में कृषि वानिकी, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन सभी को अपनी खेती में बराबर का स्थान देना होगा। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा किसानों को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, राष्ट्रीय जल मिशन एवं राष्ट्रीय सौर मिशन आदि योजनाओं की व्यापक जानकारी दी जा रही है। इससे पहले प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने वेबिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि सृष्टि की रचना के समय से मानव जीवन का पर्यावरण से घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है। पृथ्वी से लेकर अंतरिक्ष तक शान्ति की प्रार्थना की गयी है। प्रकृति के अति दोहन के कारण ही सभी मानव एवं जीव-जन्तु प्रभावित हुए हैं। जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के काल में उन पशु-पक्षियों का कलरव फिर से सुनने को मिले, जो बरसों से सुनाई नहीं देते थे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन न करें तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि हमें रासायनिक खादों का प्रयोग कम करके प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस वेबिनार में चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानुपर के कुलपति डाॅo डी.आर. सिंह, विभिन्न संस्थानों के निदेशक, कृषि वैज्ञानिक, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं भी आॅनलाइन जुड़े हुए थे।
Image