मुज़फ्फरनगर:मुजफ्फरनगर के नए युवा स्मार्ट एसएसपी अभिषेक यादव ने कार्यभार संभाला कहा जंगलराज नहीं कानून का राज चलेगा गुंडों की शामत रहेगी जारी................................................................................... मुजफ्फरनगर 2 जुलाई दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार आज मुजफ्फरनगर के नव आगंतुक युवा एवं स्मार्ट कुछ कर दिखाने का जज्बा लिए 2012 बैच के आईपीएस हरियाणा के मूल निवासी श्री अभिषेक यादव ने आज विधिवत रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद का पदभार संभाल लिया है युवा आईपीएस अधिकारी श्री अभिषेक यादव जीआरपी रेलवे आगरा के पुलिस अधीक्षक पद से स्थानांतरित होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के पद पर आए हैं एवं मुजफ्फरनगर के निवर्तमान लोकप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह का स्थानांतरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के पद पर हो गया है उत्तर प्रदेश सरकार ने श्री सुधीर कुमार सिंह को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जनपद देकर एक प्रकार से श्री सुधीर कुमार सिंह को उनकी मेहनत का पुरस्कार भी दिया है आज श्री सुधीर कुमार सिंह ने मुजफ्फरनगर जनपद का कार्यभार छोड़ दिया है संभवत है शाम को जनपद गाजियाबाद का कार्यभार ग्रहण करेंगे नव आगंतुक युवा आईपीएस अधिकारी श्री अभिषेक यादव उत्तर प्रदेश के बहुत ही परिश्रमी योग्य एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने में सुविख्यात हैं यही कारण है कि श्री अभिषेक यादव को मुजफ्फरनगर जनपद की कमान दी गई है कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री अभिषेक यादव का मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा एवं पत्रकारों द्वारा और जागरूक नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह एवं नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के बीच अपराध नियंत्रण को लेकर जनपद की स्थिति को लेकर काफी देर तक बातचीत भी हुई एवं जनपद की भौगोलिक स्थिति और कानून-व्यवस्था से नव आगंतुक पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव रूबरू हुए जनपद के पुलिस अधिकारियों से परिचय के पश्चात आज दोपहर नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने पुलिस लाइंस के सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया एवं मुजफ्फरनगर के पत्रकार बंधुओं का विस्तृत परिचय प्राप्त किया और अपना विस्तृत परिचय अपनी कार्यप्रणाली एवं अपनी प्राथमिकताओं से पत्रकार बंधुओं को अवगत कराया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता मुजफ्फरनगर जनपद में अपराधों का खात्मा करते हुए भयमुक्त वातावरण स्थापित करना है एवं अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेंगे हर हालत में मुजफ्फरनगर जनपद में कानून का राज चलेगा जंगलराज को वह बर्दाश्त नहीं करते नए युवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने कहा कि बदमाशों की जगह जेल होती है समाज के बीच बदमाशों का रहना उचित नहीं और जब अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा तो निश्चित रूप से नियमित रूप से अपराधियों की शामत आना तय है नई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने कहा कि अपराधियों को गुंडों को अवांछित तत्वों को अराजक तत्वों को समाज विरोधी तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और बदमाशों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही की जाएगी जिसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल होगा अब समय आ गया है कि हम सब सभ्य समाज के लोग और नागरिक पुलिस एक होकर बदमाशों के विरुद्ध बिगुल बजा दे और ढूंढ ढूंढ कर बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए श्री अभिषेक यादव ने सीधे तौर पर चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि वह जिस जनपद में भी रहे हैं उस जनपद के बदमाशों का क्या हुआ आप मालूम कर सकते हैं और मुजफ्फरनगर जनपद के बदमाशों की भी अपराधियों की भी गुंडों की भी अब शामत आना तय है मुजफ्फरनगर जनपद के जागरूक एवं सभ्य नागरिकों से अपील करते हुए श्री अभिषेक यादव ने कहा कि यदि कभी भी किसी भी समय उनके सामने कोई आपराधिक वारदात हो रही है या कोई किसी को तंग कर रहा है या कोई किसी को गुंडई दिखा रहा है क्या कोई किसी को दबंगई दिखा रहा है ऐसी हर वारदात हर घटना की सूचना संबंधित अधिकारी या मुझे फोन पर किसी भी समय दी जा सकती है सूचना देने वाले सम्मानित नागरिक का नाम एवं पहचान गोपनीय रखा जाएगा और हम लोग यानी पुलिस वाले हर पीड़ित व्यक्ति की सुरक्षा करने में सदैव तत्पर रहेंगे किसी को भी किसी गुंडे बदमाश यह दबंग से या बाहुबली से या मठाधीश से डरने की आवश्यकता नहीं है पुलिस सदैव पूरे जनपद की सुरक्षा में तत्पर है और रहेगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने सीधे तौर पर कहा कि किसी की भी गुंडई बदमाशी नहीं चलने दी जाएगी और हर हालत में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के मंतव्य के अनुरूप अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाएंगे और पीड़ितों को न्याय दिया जाएगा हर हालत में मुजफ्फरनगर जनपद में कानून का राज कायम रहेगा भयमुक्त वातावरण स्थापित होगा किसी की भी गुंडई नहीं चलने चलेगी केवल कानून की चलेगी नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर युवा आईपीएस अधिकारी श्री अभिषेक यादव ने कहा कि वह और जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस दिन-रात जन सुरक्षा जनसेवा पीड़ितों की सहायता करने में निरंतर उपलब्ध हैं सदैव तत्पर हैं वास्तविकता तो यह है कि आज नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के मुजफ्फरनगर आगमन पर कई पुरानी यादें भी पत्रकारों को आ गई जैसे नवनीत यादव ने मुजफ्फरनगर में अपराधियों का सफाया करने के लिए बहुत ही बेहतरीन कार्य किया श्री आशुतोष पांडे एवं श्री बबलू कुमार एवं श्री दीपक कुमार और अब श्री सुधीर कुमार जैसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों की भांति नव आगंतुक युवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव से भी मुजफ्फरनगर जनपद के नागरिकों को बहुत सारी उम्मीदें हैं देखने से भी लगता है कि वास्तव में नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव युवा शक्ति है युवा आईपीएस अधिकारी हैं और कुछ कर दिखाने का जज्बा लेकर मुजफ्फरनगर में आए हैं वास्तव में हम सभी नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक यादव का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त करते हैं आज हुई प्रेसवार्ता में सभी पत्रकार बंधुओं ने निवर्तमान लोकप्रिय कप्तान मुजफ्फरनगर अब गाजियाबाद के कप्तान श्री सुधीर कुमार सिंह एवं मुजफ्फरनगर के युवा आईपीएस लोकप्रिय नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल की सराहनीय एवं पारदर्शिता पूर्ण कार्य प्रणाली की मुक्त कंठ से सराहना की नए कप्तान साहब के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री सतपाल अंतिल भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे बधाई देता हूं नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव को जय हिंद जय भारत सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार कार्यकारी संपादक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर *उल्लेखनीय है कि युवा एवं स्मार्ट आईपीएस अधिकारी श्री अभिषेक यादव देश भर के उनपर चुनींदा नोजवानों में से एक है जो हर जन हितेषी जन सुरक्षा का कार्य मिशन की तरह लेते हैं।उनकी जिंदगी चुनोतियाँ से भरी होती है।उन्होंने लिया।हर चैलेंज उन्हें आनंद देता है। 2012 बैच के आईपीएस उत्तर प्रदेश कैडर के है और वो अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती से दोचार होने जा रहे हैं।एकदम यंग इस अफसर को यूपी के मुश्किलों से भरे मुजफ्फरनगर जनपद का एसएसपी बनाया गया है।अब तक के उनके कामकाज ने प्रभावित किया है।बाहुबलियों के इलाके में उन्होंने खुद का एहसास कलात्मकता से कराया है।पूर्वांचल में उनके किस्से बन गए हैं।मुजफ्फरनगर की अलग दुश्वारिया है।यहां का पासआउट अफसर हमेशा-जलवाअफ़रोज़ रहता है।हालांकि पहले के कुछ अफसरों ने मुजफ्फरनगर को काफी सुधार दिया है मगर अब नई तरह की समस्याओं का उद्भव हुआ है।अभिषेक की शुरुवाती छवि ईमानदार और एनर्जीफुल अफसर की बन गई है।पिछले कुछ समय से मुजफ्फरनगर की जनता का टेस्ट किसी यंग अफसर को मांग रहा था।शासन ने उन्हें चुना है।उनके बैच 2012-13 के सभी आईपीएस पहले ही काफी लोकप्रिय है।मुजफ्फरनगर बतौर एएसपी उनके एक साथी का जलवा देख चुका है। उम्मीद है अपने दम से कायदे की पुलिसिंग से रूबरू कराएंगे।फिलहाल तो उनकी आमद की आहट से ही हलचल हो गई है।उनका स्वागत है।* निश्चित रूप से युवा आईपीएस अधिकारी श्री अभिषेक यादव नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को मुजफ्फरनगर के जनता का एवं पूरी मीडिया का भरपूर सहयोग मिलेगा जय हिंद जय भारत सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार कार्यकारी संपादक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर स्मार्ट युवा आईपीएस श्री अभिषेक यादव का स्वागत है मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर का कार्यभार ग्रहण करते ही बिना रुके बिना थके नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव जनपद के भ्रमण पर निकल गए और जनपद के बारे में समझने का प्रयास शुरू कर दिया


Popular posts
दिव्य ओझा उप जिला मजिस्ट्रेट बनी: दिव्या ओझा बनी "आईएएस" को उप जिलाधिकारी रायबरेली के पद पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने नियुक्त कर एक नई दिशा दी है। "माहे रमज़ान मुबारक महीने के नवे रोज़े की तहेदिल से मुबारकबाद" 'घरों में इबाबत करें जो आप और मुल्क व अवाम के लिए बेहतर है' आज का दिन "मृत्यु लोक के ईस्वर स्वरूप" चिकित्सको व उनके स्टाफ़ एवं पुलिस कर्मियों,सफाई कर्मी व *लॉक डाउन* में डियूटी पर मुस्तेद कर्मचारियों के नाम......! "17 मई 2020 तक "लॉक डाउन" तथा तीनो *गाईड लाइन* 1- रेड जोन के जिले 2-ऑरेंज जोन 3-ग्रीन जोन : का पालन देश प्रदेश वासी अपने घरों में शांतिपूर्ण नियम से कर सुरक्षित रहे और दूसरों को भी रहने की सलाह दे । ताकि *कोरोना महामारी* की जंग में विजय प्राप्ती हो। जय हिन्द जय भारत.....! कृत्य:नायाब टाइम्स *हार्दिक शुभकामनाओ के साथ बधाई*
Image
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
*--1918 में पहली बार इस्तेमाल हुआ ''हिन्दू'' शब्द !--* *तुलसीदास(1511ई०-1623ई०)(सम्वत 1568वि०-1680वि०)ने रामचरित मानस मुगलकाल में लिखी,पर मुगलों की बुराई में एक भी चौपाई नहीं लिखी क्यों ?* *क्या उस समय हिन्दू मुसलमान का मामला नहीं था ?* *हाँ,उस समय हिंदू मुसलमान का मामला नहीं था क्योंकि उस समय हिन्दू नाम का कोई धर्म ही नहीं था।* *तो फिर उस समय कौनसा धर्म था ?* *उस समय ब्राह्मण धर्म था और ब्राह्मण मुगलों के साथ मिलजुल कर रहते थे,यहाँ तक कि आपस में रिश्तेदार बनकर भारत पर राज कर रहे थे,उस समय वर्ण व्यवस्था थी।तब कोई हिन्दू के नाम से नहीं जाति के नाम से पहचाना जाता था।वर्ण व्यवस्था में ब्राह्मण,क्षत्रिय,वैश्य से नीचे शूद्र था सभी अधिकार से वंचित,जिसका कार्य सिर्फ सेवा करना था,मतलब सीधे शब्दों में गुलाम था।* *तो फिर हिन्दू नाम का धर्म कब से आया ?* *ब्राह्मण धर्म का नया नाम हिन्दू तब आया जब वयस्क मताधिकार का मामला आया,जब इंग्लैंड में वयस्क मताधिकार का कानून लागू हुआ और इसको भारत में भी लागू करने की बात हुई।* *इसी पर ब्राह्मण तिलक बोला था,"क्या ये तेली, तम्बोली,कुणभठ संसद में जाकर हल चलायेंगे,तेल बेचेंगे ? इसलिए स्वराज इनका नहीं मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है यानि ब्राह्मणों का। हिन्दू शब्द का प्रयोग पहली बार 1918 में इस्तेमाल किया गया।* *तो ब्राह्मण धर्म खतरे में क्यों पड़ा ?* *क्योंकि भारत में उस समय अँग्रेजों का राज था,वहाँ वयस्क मताधिकार लागू हुआ तो फिर भारत में तो होना ही था।* *ब्राह्मण की संख्या 3.5% हैं,अल्पसंख्यक हैं तो राज कैसे करेंगे ?* *ब्राह्मण धर्म के सारे ग्रंथ शूद्रों के विरोध में,मतलब हक-अधिकार छीनने के लिए,शूद्रों की मानसिकता बदलने के लिए षड़यंत्र का रूप दिया गया।* *आज का OBC ही ब्राह्मण धर्म का शूद्र है। SC (अनुसूचित जाति) के लोगों को तो अछूत घोषित करके वर्ण व्यवस्था से बाहर रखा गया था।* *ST (अनुसूचित जनजाति) के लोग तो जंगलों में थे उनसे ब्राह्मण धर्म को क्या खतरा ? ST को तो विदेशी आर्यों ने सिंधु घाटी सभ्यता संघर्ष के समय से ही जंगलों में जाकर रहने पर मजबूर किया उनको वनवासी कह दिया।* *ब्राह्मणों ने षड़यंत्र से हिन्दू शब्द का इस्तेमाल किया जिससे सबको को समानता का अहसास हो लेकिन ब्राह्मणों ने समाज में व्यवस्था ब्राह्मण धर्म की ही रखी।जिसमें जातियाँ हैं,ये जातियाँ ही ब्राह्मण धर्म का प्राण तत्व हैं, इनके बिना ब्राह्मण का वर्चस्व खत्म हो जायेगा।* *इसलिए तुलसीदास ने मुसलमानों के विरोध में नहीं शूद्रों के विरोध में शूद्रों को गुलाम बनाए रखने के लिए लिखा !* *"ढोल गंवार शूद्र पशु नारी।ये सब ताड़न के अधिकारी।।"* *अब जब मुगल चले गये,देश में OBC-SC के लोग ब्राह्मण धर्म के विरोध में ब्राह्मण धर्म के अन्याय अत्याचार से दुखी होकर इस्लाम अपना लिया था* *तो अब ब्राह्मण अगर मुसलमानों के विरोध में जाकर षड्यंत्र नहीं करेगा तो OBC,ST,SC के लोगों को प्रतिक्रिया से हिन्दू बनाकर,बहुसंख्यक लोगों का हिन्दू के नाम पर ध्रुवीकरण करके अल्पसंख्यक ब्राह्मण बहुसंख्यक बनकर राज कैसे करेगा ?* *52% OBC का भारत पर शासन होना चाहिये था क्योंकि OBC यहाँ पर अधिक तादात में है लेकिन यहीं वर्ग ब्राह्मण का सबसे बड़ा गुलाम भी है। यहीं इस धर्म का सुरक्षाबल बना हुआ है,यदि गलती से भी किसी ने ब्राह्मणवाद के खिलाफ आवाज़ उठाई तो यहीं OBC ब्राह्मणवाद को बचाने आ जाता है और वह आवाज़ हमेशा के लिये खामोश कर दी जाती है।* *यदि भारत में ब्राह्मण शासन व ब्राह्मण राज़ कायम है तो उसका जिम्मेदार केवल और केवल OBC है क्योंकि बिना OBC सपोर्ट के ब्राह्मण यहाँ कुछ नही कर सकता।* *OBC को यह मालूम ही नही कि उसका किस तरह ब्राह्मण उपयोग कर रहा है, साथ ही साथ ST-SC व अल्पसंख्यक लोगों में मूल इतिहास के प्रति अज्ञानता व उनके अन्दर समाया पाखण्ड अंधविश्वास भी कम जिम्मेदार नही है।* *ब्राह्मणों ने आज हिन्दू मुसलमान समस्या देश में इसलिये खड़ी की है कि तथाकथित हिन्दू (OBC,ST,SC) अपने ही धर्म परिवर्तित भाई मुसलमान,ईसाई से लड़ें,मरें क्योंकि दोनों ओर कोई भी मरे फायदा ब्राह्मणों को ही हैं।* *क्या कभी आपने सुना है कि किसी दंगे में कोई ब्राह्मण मरा हो ? जहर घोलनें वाले कभी जहर नहीं पीते हैं।*
Image
अति दुःखद: *पूर्व विधायक आशा किशोर के पति का निधन* रायबरेली,सलोन विधान सभा के समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक आशा किशोर के पति श्याम किशोर की लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया।इनकी उम्र लगभग 70 वर्ष की थी और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। स्व श्याम किशोर अपने पीछे पत्नी आशा किशोर सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। श्याम किशोर की अंत्येष्टि पैतृक गांव सुखठा, दीन शाहगौरा में किया गया।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता रामबहादुर यादव, विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे, आरपी यादव, भाजपा सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, राम सजीवन यादव, जगेश्वर यादव, राजेंद्र यादव,अखिलेश यादव राहुल निर्मल आदि ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट: *अभिषेक प्रकाश (आईएएस) लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट बने* लखनऊ,अवध जनपद लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (आईएएस) को उत्तर प्रदेश शासन ने नियुक्ति किया। नायाब टाइम्स परिवार तहेदिल से मुबारकबाद देता है। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image