सहयोग एवं जागरूकता: *यातायात पुलिस और आदर्श व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बाजारों को जाम की समस्या से निजात दिलाने,अनुशासित पार्किंग एवं सुव्यवस्थित यातायात के लिए सोमवार को राजधानी के व्यापारियों ने शुरू की अनूठी पहल* लखनऊ,अवध नगरी *"हमारा लखनऊ - हमारी जिम्मेदारी"* जागरूकता अभियान की राजधानी में आदर्श व्यापार मंडल ने की शुरुआत *तेलीबाग बाजार से एसपी यातायात की उपस्थिति में शुरू हुआ पहला कार्यक्रम* व्यापारियों और नागरिकों को "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनुशासित पार्किंग, सुव्यवस्थित यातायात तथा सड़कों पर दूसरो को पहले निकलने देने की भावना के लिए जागरूक किया गया। * राजधानी की सभी प्रमुख बाजारों में "हमारा लखनऊ -हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। *अनुशासित पार्किंग से ही बाजारों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी: संजय गुप्ता* सुचारू यातायात, बिना जन सहयोग के संभव नहीं: पूर्णेन्दु सिंह: एसपी यातयात *पुलिस अधीक्षक यातायात ने व्यापारियो को यातायात नियमो का पालन करने और अनुसाशित पार्किंग करने का संकल्प कराया * "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी " की भावना प्रबल होने से , "मुस्कुराइए हम लखनऊ में हैं" के स्लोगन की सार्थकता होगी । *तेलीबाग बाजार में आदर्श व्यापार मंडल के अध्य्क्ष राजन मिश्र के नेतृत्व में तेलीबाग के पदाधिकारियो ने व्यापारियों और नागरिकों को पर्चे बांट कर जागरूक किया* प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग ना किया जाना, कपडे के थैले के प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करना भी बनेगा " हमारा लखनऊ -हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान के अगले चरण का हिस्सा * स्वतः अनुशासन ही यातायात समस्या और जाम से मुक्ति पाने का साधन है। *बाजारों में बढ़ रही जाम की समस्या के कारण एक ओर लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है दूसरी और व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है, अनेक ऐसे बाजार राजधानी में है जहां जाम की समस्या के चलते ग्राहकों की बाजार में आमद कम हो गई है और वाहनों को खड़ा करने के चक्कर में आपस में बहस एवं झगड़े नित्य की समस्या हो गयी हैं तथा इस कारण यातायात भी बाधित होता है ,इस समस्या के समाधान के लिए सोमवार को राजधानी के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में तेलीबाग बाजार से एक सकारात्मक अनूठी शुरुआत की पहल की गयी, तेलीबाग बाजार में सोमवार को आदर्श व्यापार मंडल एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात पूणेंद्र सिंह और आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्य्क्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे और उनकी उपस्थिति में यह कार्यक्रम शुरू हुआ इस जागरूकता अभियान में व्यापारियों और नागरिकों को अनुशासित पार्किंग, दुकानों के आगे समान ना लगाने, दुकान के कर्मचारियों को ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा करवाने मे मदद करने हेतु तैनात करने तथा सड़कों पर जाम न लगे इस हेतु दूसरों को पहले निकलने का अवसर देने की भावना रखने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया तथा तेलीबाग बाजार में तेलीबाग आदर्श व्यापार मंडल के अध्य्क्ष राजन मिश्रा,महामंत्री सुरेश कुमार बाजपेयी, कोषाध्यक्ष राजेश चावला, उपाद्यक्ष आँचल साहू,सत्य शरण यादव,दलीप नयाल,अर्जुन यादव,संजीव अवस्थी द्वारा अपील के पर्चे बांट कर जागरूक किया गया, "हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी" जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात पुडेन्द्र सिंह ने कहा प्रशासन बिना जन सहयोग के किसी भी नियम का विधिवत पालन नहीं करा सकता है जन सहयोग की बहुत बड़ी आवश्यकता है यातायात व्यवस्थित चले यह हम सबकी जिम्मेदारी है हमारे लखनऊ का यातायात जाम मुक्त हो, दुर्घटना रहित हो इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा समारोह में व्यापारियों और नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने एवं सहयोग करने का संकल्प भी दिलाया गया,इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर इकाई के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर के वरिष्ठ महामंत्री दीपक लांबा ,महामंत्री विजय कनौजिया, महामंत्री संजय त्रिवेदी ,लखनऊ उपाध्यक्ष एवं कैंट प्रभारी मोहित कपूर, युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,सालेह नगर बाजार के अध्यक्ष धीरज गुप्ता, एलडीए बाजार के अध्यक्ष अनुराग सिंह, नट खेड़ा रोड के अध्यक्ष अनुराग पड़ेला ,महामंत्री दिलीप सोनी, टेढ़ी पुलिया के अध्यक्ष अरबाव आलम ,रहीमनगर के डीसक्ष मसीह उज्जमा गांधी,सर्वोदयनगर के अद्यक्ष रिज़वान,टू व्हीलर डीलर एसोसिएशन के महामंत्री मोह.आरिफ ,सप्रू मार्ग के प्रभारी मोहद आदिल सहित भारी संख्या में राजधानी के पदाधिकारी गण एवं इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कैंट दुर्गेश कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक पी जी आई अशोक कुमार सरोज ,यातायात निरिक्षक अभय मिश्र भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Popular posts
Upsrtc.: *उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासनिक) 'वरिष्ठ पी.सी.एस' श्री विजय नारायण पाण्डेय 31 मई को होंगे रिटायर* लखनऊ। उ.प्र. परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासनिक) विजय नारायण पांडेय (वरिष्ठ पी.सी.एस.) ने दिनाँक 20 दिसम्बर 2018 को इस पद का पदभार संभाला था और वो 5 महीना 11 दिन की सेवा करने के बाद 31 मई 2019 को विभाग को अच्छी अनुभवी जानकारियां देते हुए अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। उनके परिवहन निगम के कार्य कलाप की सभी अधिकारियों ने सराहना की। श्री पांडेय का मत है कि अधिकारी को विभाग के हित में ही काम करना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे बास श्री संजीव सरन वरिष्ठ आई.ए.एस., चेयरमैन, श्री धीरज शाहू वरिष्ठ,आई.ए.एस. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, प्रबंध निदेशक राधे श्याम आई.ए.एस. अपर प्रबंध निदेशक से भी हमको कुछ नई जानकारियां मिली जो एक नसीहत ही है। परिवहन निगम के आशुतोष गौड़ स्टाफ ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट प्रबंध निदेशक व अनवर अंजार (जनसंपर्क अधिकारी, परिवहन निगम) ने भी अपने अधिकारी श्री वी. एन. पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए बताया कि पाण्डेय जी के साथ काम करना एक नायाब अनुभव के बराबर है। अब शायद ही ऐसा अधिकारी हमारे बीच आये। - नायाब अली
• नायाब अली
Santa. ! ये मध्यप्रदेश में....खरगौन के पास ही ग्राम भट्टयान के "संत सियाराम" है ....जहाँ नर्मदा नदी भी है वर्तमान में जहाँ बाबा का निवास है वह क्षेत्र डूब में जाने वाला है ...सरकार ने इन्हें मुवावजे के 2 करोड़ 51 लाख दिए थे.... तो इन्होंने सारा पैसा खरगौन के समीप ही ग्राम नांगलवाड़ी में नाग देवता के मंदिर में दान कर दिया ताकि वहा भव्य मंदिर बने और सुविधा मिले।। बहुत ही पहुचे हुये सन्त है । आप लाखो रुपये दान में दो... पर नही लेते केवल 10 रुपये लेते है ...और रजिस्टर में देने वाले का नाम साथ ही नर्मदा परिक्रमा वालो का खाना और रहने की व्यवस्था ...कई सालों से अनवरत करते आ रहे है..! सारा दिन दर्शन करने वालो के लिए चाय बनाई जाती है। 100 वर्ष पूरे कर चुके है।। ऐसे ही सन्तों का सम्मान होना चाहिए.. ❤🙏🏻❤
• नायाब अली
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
• नायाब अली
स्पोर्ट्समैन जाफ़र के सम्मान में क्रिकेट मैच: *जाफ़र मेहदी वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी कैसरबाग डिपो कल 30 नवम्बर 2020 सोमवार को सेवानिवृत्त हो जाएगे उनके सम्मान में क्रिकेट मैच परिवहन निगम ने आयोजित किया* लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्पोर्ट्समैन जाफ़र मेहंदी जो 30 नवम्बर 2020 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे को "मुख्य महाप्रबंधक प्रशासन" सन्तोष कुमार दूबे "वरि०पी०सी०एस०" द्वारा उनके सम्मान में क्रिकेट मैच आयोजित कर उनका सम्मान किया जायेगा , जिसमें एहम किरदार पी०आर०बेलवारिया "मुख्य महाप्रबंधक "संचालन" व पल्लव बोस क्षेत्रीय प्रबन्धक-लखनऊ एवं प्रशांत दीक्षित "प्रभारी स०क्षे०प्रबन्धक" हैं जो * अवध बस स्टेशन कमता लखनऊ* के पद पर तैनात हैं , इस समय *कैसरबाग डिपो* के भी "प्रभारी स०क्षे०प्र०" हैं। कैसरबाग डिपो के वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी जाफ़र मेहदी साहब दिनाँक,30 नवम्बर 2020 को कल सेवानिवृत्त हो जायेगे। जाफ़र मेहदी साहब की भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत 1987 में परिवहन निगम में हुई थी। जो पछले तीन सालो से दो धारी तलवार के चपेट कि मार झेल रहे थे अब आज़ादी उनके हाथ लगी मेंहदी साहब नायाब ही नहीं तारीफे काबिल हैं उनकी जितनी भी बड़ाई की जाय कम हैl कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
जाफ़र मेहंदी की बल्ले बल्ले: * परिवहन निगम के वरिष्ठ खिलाड़ी जाफर मेंहदी के सम्मान में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। मैच के मुख्य अतिथि एस के दुबे "मुख्य प्रधान प्रबन्धक प्रशासन"* लखनऊ,आज दिनांक 29 नवम्बर 2020 को कॉल्विन क्रिकेट ग्राउंड पर परिवहन निगम के वरिष्ठ खिलाड़ी जाफर मेंहदी के सम्मान में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया । इस मैच के मुख्य अतिथि एस के दुबे (मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन) थे । मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक जयदीप वर्मा एवं प्रधान प्रबंधक संचालक सुनील प्रसाद भी मौजूद रहे । इस मैच में परिवहन निगम मुख्यालय ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए योगेंद्र सेठ की 79 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 141 रन बनाए । जवाब में खेलने उतरी कैसरबाग डिपो की टीम ने सुनील मिश्रा के नाबाद 51 व नितेश श्रीवास्तव के 25 रन की बदौलत 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया । मुख्यालय की तरफ से मनोज श्रीवास्तव ने दो व जयदीप वर्मा ने एक विकेट लिया । कैसरबाग की तरफ से रजनीश मिश्रा ने 4 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट , नितेश श्रीवास्तव ने एक विकेट लिया । अंत में प्रधान प्रबंधक प्रशासन ने *जाफर मेहंदी* को सम्मानित किया । *योगेंद्र सेठ* को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । मुख्यालय की तरफ से टीम का नेतृत्व जयदीप वर्मा व कैसरबाग डिपो की तरफ से टीम का नेतृत्व शशिकांत सिंह ने किया । कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn