दिव्यांग :*इज्जत बचाने के लिए तोड़फोड़ मारपीट पर उतारू जानबूझकर पागल बनी लड़की का rescue* लखनऊ, दिनांक 7 दिसम्बर 2019 को आज सुबह हमारे पास चौपटिया निवासी समाजसेवी Gaurav Gupta का फोन आया की कल रात चारबाग लखनऊ NE railway station के सामने बने मंदिर के पास एक मानसिक दिव्यांग लड़की को देखा है जो 25, 26 साल की है गिद्ध की तरह वासना प्रेमी लोग उसके आसपास मंडरा रहे हैं उसको अपने साथ चलने के लिए ऑफर दे रहे हैं और वह लड़कीबहुत ज्यादा voilent हो रही तोड़फोड़ मारपीट पर उतारू है दो-तीन लोगों के सर फोड़ चुकी है हमारे द्वारा कहने पर गौरव गुप्ता आज दोपहर 2: 00 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे मैं और वर्षा वर्मा जी बी चारबाग पहुंचे इस लड़की को तलाशना शुरू किया यह लड़की नहीं मिली जब हम वापस अपने घर के लिए चले तो फिर फोन आया कि यह लड़की मिल चुकी है जब हम चारबाग एनी रेलवे स्टेशन पहुंचे तो हमने देखा सो डेढ़ सौ लोगों की भीड़ जमा थी लड़की झंडा लहरा रही थी गिलास तोड़ रही थी बोतल फोड़ रही थी डर के मारे कोई उसके पास जा नहीं रहा था बजरंगबली की कृपा से हम लोगों ने जमा भीड़ को हटाया और तत्काल इस लड़की के पास पहुंचे हाथ का डंडा छीना गिलास छीना तब तक यह लड़की मुझे और वर्षा वर्मा जी को पहचान चुकी थी यह लड़की प्रज्ञा श्रीवास्तव जब भी हम किसी महिला का rescue करते हैं तो वह हमें आशा ज्योति केंद्र 181 वूमेन हेल्पलाइन आशियाना स्थित कार्यालय में मिलती थी वर्षा जी की गले लगती थी और हम लोग को चाय पानी पिलाती थी हम लोगों से मिलकर तत्काल यह बिल्कुल रिवर्स हो गई बिल्कुल नॉर्मल बोलने लगी कहने लगी बताइए हर आदमी मुझे अपने साथ चलने के लिए कह रहा है सोने के लिए कह रहा है मैं तोड़फोड़ करके पागल ना बनू तो क्या करो अपने आप को बचाने के लिए यह रूप धारण करना पड़ा है इससे बात करने पर पता चला कि इसकी शादी हो चुकी है थोड़ा सा मानसिक दिव्यांग है पति का साथ छूट चुका है इसके परिवार के लोग आशा ज्योति केंद्र आकर इसको फैजाबाद रामनगर लेकर गए थे जहां से फिर भाग आई और चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने फुटपाथ पर बसेरा बना लिया जहां वासना के भेड़िए इसके आसपास मंडराने लगे इसमें अपने आप को बचाने के लिए काली चंडी का रूप धारण कर लिया जो इसको ऑफर देता उसका सर फोड़ देती मारपीट पर उतारू हो जाती हम लोग को देख कर आज यह पूरी तरह शांत हो गए इसके सारा सामान हम लोगों ने अपनी गाड़ी में डाला 100 नंबर डायल कर कर पुलिस बुलाई पुलिस हमें लेकर नाका थाना पहुंची नाका थाने से इसकी सुपरदगी लेकर हम लोगों ने इसको Paul mercy home रजनी खंड स्थित मानसिक दिव्यांग महिलाओं के केंद्र में स्थान दिलाया जहां इसका इलाज किया जाएगा ठीक होने के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा l किसी भी वास्तविक सच्ची सेवा के लिए संपर्क करें एक कोशिश है सी भी चेयर पर्सन वर्षा वर्मा 831 819 3805 दिव्य सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष फाउंडर दीपक महाजन 9450 111 567 कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
यौमे पैदाइश की मुबारकबाद आरिज़: *"यौमे पैदाइश"1,अक्टूबर 2020 के मौके पर आरिज़ अली को तहेदिल से मुबारकबाद* रायबरेली,आज हमारे पौत्र आरिज़ अली पुत्र नौशाद अली के योमे पैदाइश का दिन 1अक्टूबर 2020 है । जिसकी खुशी में उसे तहेदिल से *मुबारकबाद* "हैप्पी बर्थडे" आरिज़ अली । दोस्तो आप सब गुजरीस है के आप उसको अपनी दुवाओ से भी नवाज़े। *हैप्पी बर्थडे* आरिज़ अली....!🎂💐 नायाब अली लखनवी सम्पादक "नायाब टाइम्स" *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी गुरुवार
Image
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
Image
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image