MD. Upsrtc: Dear Officers and Media Friends Good evening. 1) UPSRTC is Honoured and proud to receive the " National Public Transport Excellence Award -2019" today for "Rural Connectivity". 2) The Award was given to UPSRTC today at Delhi International Conference and Exhibition on Public Transport -India (ICEPTI-2019) by General (Retd) VK Singh ji, Minister of State for Road Transport and Highways, Government of India. The Award constitute a Certificate of Appreciation, A Memento and a Prize money of ₹7.5 Lakhs. MD UPSRTC, Addln MD, CGM O, GM IT, RM Gaziabad, Manager IT and other officers received the Award by the Hon'ble Minister. 3) This Award is constituted by Association of State Road Transport undertakings (ASRTU), Ministry of Road Transport and Highways, Government of India. 4) The Facts and Figures about Rural Connectivity Achieved so far by UPSRTC are : In the year 2017, there were 38200 villages which were not connected by the Bus Services. It's a Announced priority of the Uttar Pradesh Government to connect all Unconnected Villages/Habitats in 4 years time. 5) UPSRTC in last around 33 months, has successfully connected 25000 Villages with its Buses and has ensured atleast one time Connectivity to these villages. 6) During next 15 months, the UPSRTC has plans to connect the rest 13200 villages with Single connectivity under the New Policy of Rural Connectivity. 7) The UPSRTC has made use of Fleet of its own existing buses and also the New Contractual buses to ensure the Government Commitment of Rural Connectivity to all Unconnected Villages by March 2021. 8) UPSRTC is also undertaking the Work of "Geo Tagging" and "Geo Location" of the Bus routes and Timings under these Rural Connectivity Scheme, which will be completed in next 6 months. 9) UPSRTC , whole heartedly thank Hon'ble CM Uttar Pradesh for his Commitment of Rural connectivity and Great support to the UPSRTC in carrying out this Commitment. We wholeheartedly thank Hon'ble Transport Minister for his unending support and Cooperation in this regard. We whole heartedly thank out Hon'ble Chairman and Principal secretary for his Continuous guidance , directions and necessary support to make it possible. UPSRTC also recognises and Appreciate the Efforts and support of Ex Minister Transport, all the Ex Principal secretary Transport and and all Ex MDs for their contribution. 10) UPSRTC wholeheartedly thanks and Appreciate the Efforts, Hardwork and Commitment by the officers of UPSRTC HQ (Addln MD, FC, CGM-A, CGM-O, CGM-T, GM-IT, Dy GMs/AGMs-IT all GM-O, and all concerned Officers ) and all our RMs/SMs/ARMs. Our Special thanks to "Contractual Bus Owners Association Uttar pardesh" for their Contribution in this regard. Thank you all. Raj Shekhar MD UPSRTC


Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
डागामर वाहनों को : *जॉइंट चेकिंग ने सीट क्षमता से अधिक यात्री ढो रही डग्गामार वाहन को पकड़कर की कार्यवाही,मचा हड़कंप* लखनऊ, शासन प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में सीट क्षमता से अधिक यात्रियों को कोरोना काल मे मना किया है,इसके बाबजूद भी डग्गामार वाहन दिल खोलकर क्षमता से अधिक यात्री भरकर रोड पर फर्राटा भर रही है।आज दिनांक 20 अगस्त को एआरटीओ सिद्धार्थ यादव,पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और एआरएम चारबाग अमरनाथ सहाय ने लखनऊ पीजीआई थाना के सामने डग्गामार वाहनों की छापेमारी करते हुए प्राइवेट बस नम्बर यू०पी०51-ए०टी० 2232 जो बिहार से दिल्ली जा रही 42 सीटर डग्गामार बस जिसमें 107 यात्री सवार थे को पकड़कर सीज कर दिया। और यात्रियों को चारबाग डिपो की बसों में ट्रांसफर कर आलमबाग बस स्टेशन पर भेज दिया। इस बस के पकड़े जाने के बाद डग्गामार वाहनों के संचालकों में हाहाकार मच गया। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभरात्रि*
Image
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
Image