मंच : *सोशल मीडिया को पूरी आजादी लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकती है* कानपुर,जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन की तरफ से कक्षा 9 से 12 तक एक डिबेट कंपटीशन का आयोजन किया गया।*सोशल मीडिया को पूरी आजादी लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकती है* इस विषय में पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के छात्र वीरभद्र सिंह ने पक्ष व संस्कार पाठक विपक्ष में भाग लिया संस्कालिए खतरा हो सकती है* विपक्ष में बोलते हुए संस्कार पाठक ने बताया कि आप किस तरह से सोशल मीडिया पर यह लांछन लगा सकते हैं कि वह लोकतंत्र के लिए खतरा है। यदि मैं बात करूं तो आप अपनी बात रखने के लिए वर्तमान में किस का सहारा लेंगे, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया क्योंकि या तो बिकाऊ है या फिर वहां तक पहुंचने के लिए आपको उन को घूस देने की जरूरत होगी। जो कि प्रत्येक भारत का नागरिक वह नहीं कर सकता है।मैं मानता हूं सोशल मीडिया से खतरा है,लेकिन जिस प्रकार अल्फ्रेड नोबेल ने डायनामाइट की खोज मानव कल्याण के लिए पहाड़ों को तोड़ने और ऐसी दुर्गम जगहों पर रस्ते बनाने के लिए की थी। जहां पर इंसान का जाना संभव ही नहीं था परंतु यह तो मनुष्य की मूर्खता मानी जाएगी कि उसने उसी डायनामाइट का प्रयोग युद्धों में किया इसलिए आप यह तो नहीं कह सकते कि पूरा का पूरा आविष्कार ही गलत है। आविष्कार हमेशा सही के लिए होता है उसका हम उपयोग सदुपयोग और दुरुपयोग किस प्रकार करते हैं ,यह हमारे ऊपर निर्भर करता है।इसी प्रकार सोशल मीडिया से उत्पन्न खतरे जो खतरे उत्पन्न हुए हैं वह हमें स्वयं किए है, इसमें हमारी गलती है न कि सोशल मीडिया की सोशल मीडिया को लोगों को जोड़ने के लिए बनाया गया था। लोगों के विचार विचार अभिव्यक्ति के अधिकार को और स्वतंत्र करने के लिए बनाया गया तो उन्हें पूरी आजादी देने के लिए बनाया गया था किंतु उस पर झूठ सांप्रदायिकता फोटोशॉप और बहकावे की बातें हमने फैलाई इसमें सोशल मीडिया का कोई हाथ नहीं था। यदि आप कहते हैं कि सोशल मीडिया से लोकतंत्र को खतरा है तो मैं कहूंगा नहीं लोकतंत्र को उन लोगों से खतरा है जो सोशल मीडिया को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं ।आज के जमाने में आप नेताओं के डर के चलते खुले रूप से अपनी बात को मीडिया में नहीं रख सकते क्योंकि आजकल नेता लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। इससे आपको यह डर रहता है कि कहीं आपको जान और जान माल की हानि न हो जाए सोशल मीडिया की मदद से आप डायरेक्ट अपनी बात को बिना अपना नाम बताएं अपनी पहचान को गोपनीय रखते हुए दुनिया के सामने किसी भी नेता का किसी भी बड़े आदमी का झूठ पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं इससे आपकी पहचान भी छूटी रहेगी। मीडिया सोशल मीडिया को अपने विचार रखने के लिए आपकी अभिव्यक्ति के अधिकार को व्यक्त करने के लिए एक स्वतंत्र मंच देती है। जिस पर आप अपने शुद्ध विचारों को बिना किसी दबाव में आकर स्वतंत्रता से रख सकते हैं। कृत्य:नायाब टाइम्स
Popular posts
Upsrtc.: *उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासनिक) 'वरिष्ठ पी.सी.एस' श्री विजय नारायण पाण्डेय 31 मई को होंगे रिटायर* लखनऊ। उ.प्र. परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासनिक) विजय नारायण पांडेय (वरिष्ठ पी.सी.एस.) ने दिनाँक 20 दिसम्बर 2018 को इस पद का पदभार संभाला था और वो 5 महीना 11 दिन की सेवा करने के बाद 31 मई 2019 को विभाग को अच्छी अनुभवी जानकारियां देते हुए अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। उनके परिवहन निगम के कार्य कलाप की सभी अधिकारियों ने सराहना की। श्री पांडेय का मत है कि अधिकारी को विभाग के हित में ही काम करना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे बास श्री संजीव सरन वरिष्ठ आई.ए.एस., चेयरमैन, श्री धीरज शाहू वरिष्ठ,आई.ए.एस. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, प्रबंध निदेशक राधे श्याम आई.ए.एस. अपर प्रबंध निदेशक से भी हमको कुछ नई जानकारियां मिली जो एक नसीहत ही है। परिवहन निगम के आशुतोष गौड़ स्टाफ ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट प्रबंध निदेशक व अनवर अंजार (जनसंपर्क अधिकारी, परिवहन निगम) ने भी अपने अधिकारी श्री वी. एन. पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए बताया कि पाण्डेय जी के साथ काम करना एक नायाब अनुभव के बराबर है। अब शायद ही ऐसा अधिकारी हमारे बीच आये। - नायाब अली
• नायाब अली
Santa. ! ये मध्यप्रदेश में....खरगौन के पास ही ग्राम भट्टयान के "संत सियाराम" है ....जहाँ नर्मदा नदी भी है वर्तमान में जहाँ बाबा का निवास है वह क्षेत्र डूब में जाने वाला है ...सरकार ने इन्हें मुवावजे के 2 करोड़ 51 लाख दिए थे.... तो इन्होंने सारा पैसा खरगौन के समीप ही ग्राम नांगलवाड़ी में नाग देवता के मंदिर में दान कर दिया ताकि वहा भव्य मंदिर बने और सुविधा मिले।। बहुत ही पहुचे हुये सन्त है । आप लाखो रुपये दान में दो... पर नही लेते केवल 10 रुपये लेते है ...और रजिस्टर में देने वाले का नाम साथ ही नर्मदा परिक्रमा वालो का खाना और रहने की व्यवस्था ...कई सालों से अनवरत करते आ रहे है..! सारा दिन दर्शन करने वालो के लिए चाय बनाई जाती है। 100 वर्ष पूरे कर चुके है।। ऐसे ही सन्तों का सम्मान होना चाहिए.. ❤🙏🏻❤
• नायाब अली
शहीद को नमन: *डीएम-एसपी शहीद को कंधा देते व पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी व हाथ जोड़कर अन्तिम विदाई दी, दाहसंस्कार, उ0प्र0 के मुख्यमंत्री ने शहीद जवान श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी दी श्रद्धांजलि ...प्रदेश सरकार शहीद के परिवार को हर सम्भव करेगी मदद! डीएम-एसपी व जनप्रतिनिधियों व शहीद के परिजनों जनपद के लाल व वीर जवान शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह को पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी व हाथ जोड़कर नम आखों से शहीद को दी अन्तिम विदाई देश की सेवा करते शहीद हुए जनपद का वीर जवान शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह की शहादत पर है गर्व: डीएम-एसपी शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अन्तिम संस्कार* रायबरेली, "सू०वि०रा०" श्रीनगर के सोपोर में देश की सेवा करते हुए विगत दिवस से आतंकी हमले में रायबरेली के लाल व वीर जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह शहीद हो गए थे। देर साय शहीद का पार्थिव शरीर उनके निवास मलिकमऊ जवाहर बिहार कालोनी व पैतृक तहसील डलमऊ के ग्राम मीर मीरानपुर (अल्हौरा) पार्थिव शरीर के पहुंचते ही घर व क्षेत्र में कोहराम के मध्य शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अन्तिम दर्शन के लिए पूरा जनपद उमड़ा पड़ा। शहीदों की मजारों पर हर बरस लगेंगे मेले, वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होंगा। राष्ट्र रक्षा का संकल्प पूरा करते-करते ओढ़ लिया तिरंगे का कफन। जबतक सूरज चांद रहेगा शैलेन्द्र सिंह तेरा नाम रहेगा के नारों से जनपद में गूंज रही। शहीद के पार्थिव शरीर को उनके बेटे कुशाग्र ने पिता को जहां सलामी दी वही जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक अदिति सिंह, दल बहादुर कोरी, राकेश कुमार सिंह, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय, राम नरेश रावत, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व विधायक राम लाल अकेला कई राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास तथा टेक्सटाइल मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी/प्रतिनिधि आदि ने भी पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि ने शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अर्थी को कंधा दिया और पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार डलमऊ के घाट पर किया गया। बता दें कि रायबरेली के निवासी शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह श्रीनगर के सोपोर में तैनात थे, ड्यूटी के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए रायबरेली का लाल शहीद हो गया। जिसके बाद से क्षेत्र व घर में शहीद के परिजनों में कोहराम मचा गया, शहादत की खबर सुनकर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं इस घटना से पूरा क्षेत्र गमगीन है, शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह तीन बहनों में एक इकलौता भाई था जो कि श्रीनगर में सीआरपीएफ की 110वी कंपनी में सोपोर में तैनात था। शहीद की शहादत पर गर्व है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रीनगर में आतंकी हमले में जनपद रायबरेली निवासी सी0आर0पी0एफ0 के शहीद जवान श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी। घटना पर प्रदेश के मंत्री, केन्द्रीय मंत्री ने अमर शहीद जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह की शहादत पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी शहीद के परिजनों के साथ हैं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, इतना ही नहीं, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार समेत जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों ने शोक सम्वेदना व्यक्त की, अमर शहीद जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह की शहादत पर डीएम ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। तहसील डलमऊ के गंगाघाट पर शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह को अन्तिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ दी गई। शहीद की पत्नी चांदनी सहित पिता नरेन्द्र बहादुर सिंह व माता सिया दुलारी तथा अन्य परिजनों ने भी जनपद रायबरेली के लाल व वीर जवान शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह को सलामी व हाथ जोड़कर अन्तिम विदाई दी गई। शहीद के पिता नरेन्द्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी तथा सीआरपीएफ ने शहीद को गाॅड आॅफ आॅनर भी दिया गया तथा डलमऊ घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
• नायाब अली
पी०आर०बेलवारियार "सी०जी०एम०-ओ०" बने: *रोडवेज के एमडी ने मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन की कमान, तेजतर्रार पी०आर०बेलवारियार को सौंपी* लखनऊ, रोडवेज की रीढ़ की हड्डी कहे जाने बाले संचालन डिपार्टमेंट को अभी तक अतुल भारती संभाल रहे थे,दिनांक 1अगस्त को एमडी डॉ० राजशेखर जी ने मुख्य प्रधान प्रबंधक "संचालन" की कमान तेजतर्रार पी०आर०बेलवारियार को रोडवेज को अच्छे प्रतिफलों की प्राप्ति होने के आसय से सौंप दी। पी०आर०बेलवारियार ने पद को संभालते ही लखनऊ क्षेत्र के बस स्टेशनों का अपनी पैनी नज़रो से जायज़ा लेते हुए भविष्य में रोडवेज को अच्छे प्रतिफलों को प्राप्त करने के लिए तेज़ शुरुआत कर दी है।पी०आर०बेलवरियार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मेहनत,लगन और आत्मसमपर्ण से कार्य करने के सुझाव भी दिए। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी मंगलवार
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn