Nimmi: *Yesteryear’s dove-eyed actress Nimmi passes away at 88* Veteran actress Nimmi passed away in a local hospital in Mumbai on Wednesday. She was 88 and had been ailing for some time Nimmi (real name Nawab Banu) was born in Agra, was married to writer Ali Raza who died in 2007. Nimmi acted in films from 1949 to 1965 and has some memorable films to her name like Barsaat, Aan; Udan Khatola, Basant Bahar, Mere Mehboob and Love and God.., Pooja ke Phool. AakaashDeep .Although Nimmi was not the romantic lead, she made a huge impact on audiences . By:Nayab Times
Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
• नायाब अली
Upsrtc.: *उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासनिक) 'वरिष्ठ पी.सी.एस' श्री विजय नारायण पाण्डेय 31 मई को होंगे रिटायर* लखनऊ। उ.प्र. परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासनिक) विजय नारायण पांडेय (वरिष्ठ पी.सी.एस.) ने दिनाँक 20 दिसम्बर 2018 को इस पद का पदभार संभाला था और वो 5 महीना 11 दिन की सेवा करने के बाद 31 मई 2019 को विभाग को अच्छी अनुभवी जानकारियां देते हुए अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। उनके परिवहन निगम के कार्य कलाप की सभी अधिकारियों ने सराहना की। श्री पांडेय का मत है कि अधिकारी को विभाग के हित में ही काम करना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे बास श्री संजीव सरन वरिष्ठ आई.ए.एस., चेयरमैन, श्री धीरज शाहू वरिष्ठ,आई.ए.एस. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, प्रबंध निदेशक राधे श्याम आई.ए.एस. अपर प्रबंध निदेशक से भी हमको कुछ नई जानकारियां मिली जो एक नसीहत ही है। परिवहन निगम के आशुतोष गौड़ स्टाफ ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट प्रबंध निदेशक व अनवर अंजार (जनसंपर्क अधिकारी, परिवहन निगम) ने भी अपने अधिकारी श्री वी. एन. पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए बताया कि पाण्डेय जी के साथ काम करना एक नायाब अनुभव के बराबर है। अब शायद ही ऐसा अधिकारी हमारे बीच आये। - नायाब अली
• नायाब अली
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
अमर नाथ सहाय एआरएम: *सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत भोप सिंह यादव ने दी विभिन्न जानकारीयाँ* लखनऊ,दिनाँक,21 नवम्बर 2020 को आलमबाग बस टर्मिनल (स्टेशन) पर मौजूद यात्रियों व चालकों एवं परिचालकों को "सड़क सुरक्षा सप्ताह" के अंतर्गत सड़क सुरक्षा की जानकारीयाँ दी गई। जिसमें हमारे बीच में भोप सिंह यादव "हेड कॉन्स्टेबल" ने अनेको अपने अनुभवों की जानकारी स्कूल में जाकर के यातायात के नियम बताए है उनके अनुभवों से कई लोगो को जान भी मिली। उन्होंने आलमबाग स्टेशन पर सड़क सुरक्षा की महत्पूर्ण जानकारी दी जिनको ध्यान से लोगो ने सुनकर यहां चालकों और परिचालकों को प्रेरणा और जानकारी अवगत हुई। कोविड-19 से बचाव की भी जानकारी सभी उपस्थित रोडवेज के उपाधिकारियों,चालकों ,परिचालकों और मौजूद यात्रियों को दी गई *दो गज की दूरी मास्क है ज़रूरी*। कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
उपहार कैदियों को : *यूपी में उम्रदराज महिला कैदियों को मिलेगी रिहाई/राज्यपाल ने मांगा प्रस्ताव* लखनऊ, नारी बन्दी निकेतन में बन्द उम्र दराज महिला कैदियों को जल्द जेल से रिहा किया जाएगा। ताकि यह महिलायें अपनी बची जिंदगी परिवार के साथ बिताएं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने महिला कैदियों के रिहाई का प्रस्ताव डीजी जेल आंनद कुमार, एआईजी डॉ. शरद और डीएम अभिषेक प्रकाश से मांगा है। यह बात राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जेल में बन्द 80 साल की बुजुर्ग और बीमार आशक्त महिलाओं को रिहाई की सौगात दी। राज्यपाल ने महिला बंदियों से मिलकर उनका हाल जाना। राज्यपाल ने जेलों में बन्दी पुनर्वास और आत्म निर्भर बनाने की दिशा में उधोग और अन्य रोजपरक संसाधन मुहैया कराने पर डीजी आनन्द कुमार की सराहना की। राज्यपाल ने महिला कैदियों के दुख और कष्ट साझा किए।अस्पताल में वृद्ध एवं आशक्त महिला बंदियों से मिलीं उनकी बीमारी और तकलीफ के बारे में पूछा। राज्यपाल ने जेलर नयन तारा बनर्जी के साथ पाकशाला में बन रहे कैदियों के भोजन की गुणवत्ता परखी। राज्यपाल ने महिलाओं बन्दी द्वारा तैयार किए जा रहे सेनेटरी पैड की सराहना की। उन्होंने महिला कैदियों से कहा कि जेल से छूटने के बर्फ अच्छा काम करें। ताकि आपको दोबारा जेल में आना पड़े। उन्होंने महिला कैदी के साथ रह रहे छोटे-छोटे बच्चों को उपहार भी दिया। राज्यपाल ने उपहार दिए कैदियों को पांच सिलाई मशीन, 10 कैसरोल, ई-रिक्शा, 10 पैकेट स्टेशनरी किट, 12 पैकेट लड्डू, नौ स्वेटर एवं 50 पैकेट चॉकलेट तथा दृष्टिबाधित के लिए दो स्मार्ट केन व दो ब्रेल किट भेंट की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, एआईजी डॉ. शरद, डीआईजी संजीव आदि मौजूद रहे। कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn