कोरोना वायरस मुक्त: *कोरोना मुक्त जिला बना यूपी का आजमगढ़, 50 लाख की आबादी में कोई नहीं है पॉजिटिव* *आजमगढ़* जनपद में 8998 लोग देश के विभिन्न हिस्सों से आये थे, इसमें अधिकांश लोग 14 दिन के अन्दर आये हैं. कुल 9064 लोगों को नोटिस दी गयी है कि वे अपने घरों में ही रहें एवं साफ-सफाई के साथ रहें,आजमगढ़. आस्ट्रेलिया व नेपाल से आये तीन लोगों को सर्दी खांसी की शिकायत होने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. अब तक बाहर से जिले में आने वालों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसमें 1254 लोग विदेश से आये हैं. सभी की निगरानी प्रशासन कर रहा है. सबसे राहत की बात यह है कि अभी तक आजमगढ़ में कोरोना का एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है. *कृत्य:नायाब टाइम्स*


Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
मौत का कारण लज़ीज़ खाने: *ह्र्दयरोग विशेषज्ञ मिर्तुलोक पे नहो तो मानव का बचना मुश्किल "डॉ०प्रवीण प्रधान"* लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हास्पिटल पार्क रोड लखनऊ के गहन चिकित्सा कक्ष में तएनात डॉ०प्रवीण प्रधान "ह्र्दयरोग विशेषज्ञ" मरीजों की सेवा में दिन हो या रात जहां लगें रहते हैं वही उनका मत है कि मिर्तुलोक पे हदृय रोग की बीमारी बहुत अधिक बढ़ती जारही है जिससे मानव की मौत भी अधिक हो जाती है लेकिन आज कल मानव अपने जीवन का न खयाल कर तरह तरह के लज़ीज़ खाने व पकवानों का सेवन इस कदर करता है कि ह्र्दय रोग से ग्रस्त हो कर अपनी आने वाली नाशलो वो बीज बोदेता है यही ह्र्दय रोग का कारण ही है। कृत्य:
Image
शोक सभा 3 बजे सोमवार को: *स्व०जंग बहादुर सक्सेना की याद में शोक सभा का आयोजन कल-अज़ीज़ सिद्दीकी* लखनऊ,वरिष्ठम पत्रकार शान टाइम्स के संपादक एवं पी०एम०डब्ल्यू०, जे० के०फाउंडर के सलाहकार व नवजीवन समाचार पत्र के उपसम्पादक स्व०जंग बहादुर सक्सेना जी का 3:00 बजे दिन सोमवार 21 सितंबर 2020 को विधायक निवास दारुल शफा के बी ब्लॉक कमरा न033 मैं उनकी याद में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है। आप की उपस्थिति हमारा सम्मान होगा। स्व०जंग बहादुर सक्सेना जी के पुराने साथियों में श्री,दिलीप सिन्हा,अज़ीज़ सिद्दीकी, मुदित माथुर आदि को उनकी मौत से गहरा दुख हुआ। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
21 मई प्रवासियों को उनके: *प्रवासियों के अपने-अपने घरों तक पहुँचने की चाह,रोडवेज की बसें आसान बना रहीं राह* लखनऊ, विभिन्न प्रदेशों में मजदूरी करने गए उत्तर प्रदेश के श्रमिक लॉकडाउन होने की वजह से अपने-अपने घरों में आने के लिए बेताब हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार ने श्रमिकों को साधन की व्यवस्था कराते हुए 1 मई 2020 से रोजाना हज़ारो श्रमिकों को लगातार उनके-उनके ग्रह जनपद तक छोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में 21 मई को 2941 श्रमिकों को रेलवे स्टेशन चारबाग से 94 बसों द्वारा उनके ग्रह जनपद बहराइच,बलरामपुर,अमेठी,जालौन और रायबरेली आदि जगहों पर सुरक्षात्मक तरीके से घर भेजा गया। रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ०राजशेखर एवं संतोष के दुबे "सी०जे०एम०-(ए),राजेश वर्मा "सी०जी०एम०-(ओ०)लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस,समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक,उनके कर्मचारियों एवं चालकों/परिचालकों द्वारा इस आपातकालीन स्तिथि में श्रमिकों को दिन-रात उनके घरों तक पहुचाने में अपना योगदान दे रहे है। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image