भा०जा०पा० छोड़ पी०एस०पी० में :*सैकड़ों समर्थकों के साथ राजा वर्मा भाजपा से "पीएसपी" में शामिल* रायबरेली,भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका परिषद रायबरेली क्षेत्र में सभासद उम्मीदवार रहे भाजपा नेता शिवशशि वर्मा उर्फ राजा वर्मा ने मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का दामन थाम लिया है। शहर के कहारों का अड्डा स्थित पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष आफताब अहमद एडवोकेट उर्फ रज्जू खान के समक्ष उन्होंने पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की नीति और सिद्धांतों के प्रति समर्पण का भाव व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माननीय शिवपाल सिंह यादव जी हमेशा हर वर्ग और समुदाय को साथ लेकर चले हैं। बिना किसी भेदभाव के गरीब शोषित और वंचित समाज को उनका अधिकार दिलाने में नेताजी का अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रज्जू खान ने श्री वर्मा से पार्टी को विस्तार और आम जनमानस तक पहुंचाने का विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि श्री वर्मा की जन सेवा और सामाजिक सरोकारों को देखते हुए निकट भविष्य में उन्हें पार्टी अध्यक्ष की अनुमति से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि श्रीवास्तव, मो शादाब, मो रियाज, सनी बाबा, नवनीत सिन्हा, बबलू श्रीवास्तव, विक्की सिंह, मनदीप सिंह, जसविंदर सिंह, कुणाल सोनी, राजू यादव, आयुष यादव, अमनदीप सिंह, अशीष सिंह, बग्गा सत्यम वर्मा, आशुतोष यादव, बुलबुल गुप्ता, मोहम्मद नियाज, पम्मू जायसवाल, मनोज, गिरजा एडवोकेट, सोनू यादव, राहुल सिंह, सौरव यादव, आदित्य सिंह, आदित्य वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, शुभांकर सोनकर, आशीष द्विवेदी, बॉबी श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव आदि बड़ी की संख्या में लोग मौजूद रहे। कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
यौमे पैदाइश की मुबारकबाद आरिज़: *"यौमे पैदाइश"1,अक्टूबर 2020 के मौके पर आरिज़ अली को तहेदिल से मुबारकबाद* रायबरेली,आज हमारे पौत्र आरिज़ अली पुत्र नौशाद अली के योमे पैदाइश का दिन 1अक्टूबर 2020 है । जिसकी खुशी में उसे तहेदिल से *मुबारकबाद* "हैप्पी बर्थडे" आरिज़ अली । दोस्तो आप सब गुजरीस है के आप उसको अपनी दुवाओ से भी नवाज़े। *हैप्पी बर्थडे* आरिज़ अली....!🎂💐 नायाब अली लखनवी सम्पादक "नायाब टाइम्स" *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी गुरुवार
Image
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
Image
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image