आज से हुवा शुभारम्भ प्रमोद कुमार: *"राष्ट्रीय पोषण माह 30 सितम्बर तक चलने वाले आयोजन का जनपद व ब्लाक स्तरों पर हुआ आज से शुभारम्भ" एवं पोषक तत्व युक्त आहार खाए सदैव अच्छी सेहत पाये कोविड-19 संक्रमण से बचाव व सोशल डिस्टेसिंग, मास्क आदि प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह का किया जाये आयोजन* रायबरेली,आज दिनाँक- 07 सितम्बर, 2020 तेजतर्रार कर्मठ योग्य जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद में 30 सितम्बर माह तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए बचत भवन के निकट तथा सभी ब्लाकों में विधिवत प्रारम्भ कर दिया गया है। राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन मा0 मुख्यमंत्री, शासन प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार दूरदराज क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजर, मास्क आदि का प्रयोग करते हुए मनाया जाये। जहां अधिक से अधिक डिजिटल आदि के माध्यम से भी योजना को धरातल पर लाने का कार्य हम सबका है, इसलिए सभी सम्बन्धित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। उत्तम पोषण, उत्तर प्रदेश रोशन को पोषण की जागरूकता व स्वस्थ राष्ट की कुंजी को जन सहयोग आंदोलन के माध्यम से अधिक सशक्त किया जा सकता हैं। कुपोषण तीन प्रकार के होते है जिसमें सामान्य वेस्टेड(सैम/मैम), स्टेन्टेड (नाटापन) व अदृष्य (भ्पककमद ीनदहमत) सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी, एनीमिया विटामिन ए व जिंक होते हैं। कुपोषण से मुक्ति के लिए 0-5 वर्ष के बच्चों के साथ ही महिलाए, किशोरियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए सुपोषित जनपद, प्रदेश के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी है। एडी सूचना प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि प्रदेश मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा विगत दिवस वीसी के माध्यम से जोर दिया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन बच्चों महिलाओं किशोरिया जो कुपोषित है उनके स्वास्थ से जुड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। पोषण के स्तर को बेहतर करने के लिए कुपोषित परिवारों को जिनके पास गाय रखने का स्थान उपलब्ध है तथा गाय पालन के इच्छुक है उन्हे निराश्रित गौवंश आश्रय स्थलो से गाय उपलब्ध करायी जाये। गाय के भरण पोषण के लिए प्रति गाय प्रतिमाह 900 रूपये भी प्रदान किए जाये। उन्होने सभी एसडीएमए बीडीओ तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना जिसमें पूर्व में ही व्यवस्था है जिसका अनुपालन करते हुये कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि कुपोषित ऐसे परिवारो को अच्छा पोषण उपलब्ध कराने के लिए किचन गार्डेन विकसित करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा गया है कि प्रदेश से कुपोषण दूर करने के लिए सरकार, शासन प्रशासन पूरी तरह से दृढसंकल्पित है। राष्ट्रीय पोषण माह/पोषण मिशन अभियान का मुख्य उद्देश्य कुपोषण में कमी लाना है। खुले में शौच, दस्त, साफ पानी की कमी, अपर्याप्त भोजन, स्तनपान एवं उपरी आहार से बच्चे को वंचित रखना आदि कुपोषण के कारण रहे हैं। गर्भावस्था के दौरान एवं बच्चे के जन्म के बाद से 730 दिन (कुल 1000 दिन) तक बच्चे की सही देखभाल, मां को पोषक आहार देकर, आइरन का सेवन प्रसव पूर्ण जांचे कराकर, नियमित टीकाकरण से बच्चों को कुपोषित होने से बचाया जा सकता है। राष्ट्रीय पोषण माह भारत सरकार द्वारा प्रदेश सहित जनपद में दिनाँक,30 सितम्बर 2020 तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह में चार वेबिनार आयोजित किये जा रहे है। जिसमें दिनाँक,7 सितम्बर 2020 को पोषण अभियान अन्तर्गत बेस्ट पै्रक्टिस एंड सक्सेस स्टोरीज मध्यान्ह 12 बजे से 1ः15 बजे एनआईसी वेबकास्ट लिंग ीजजचेरूध्ध्ूमइबंेजण्हवअण्पदध्तदूबकध् पर लाईव प्रसारण किया गया। यूट्यूब चैनल मिनिस्ट्री आॅफ डब्ल्यूसीडी ीजजचेरूध्ध्ूूूण्लवनजनइमण्बवउध्डपदेजतलॅब्क्ए ीजजचेरूध्ध्लवनजनण्इमध्जच्च्4सश्रसॅिह पर वेबिनार सम्बन्धित एजेण्डा के बारे में बताया गया। इसी प्रकार 8 सितम्बर को बच्चा एवं माता हेतु प्रथम 1000 दिवस में पोषण की आवश्यकता, 15 सितम्बर को गर्भवती महिला एवं किशोरी के हड्डी के विकास हेतु पोषण व मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण, 22 सितम्बर को बच्चों में आंत्र संक्रमण का स्कूल आधारित रोकथाम एवं प्रबंधन पर अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक यूट्यूब चैनलों पर आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन को अधिक सफल बनाने के लिए आम-जनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता है। नवजात शिशुओं को बचाने के लिए बच्चा पैदा होने लगभग कुछ घण्टे के बाद उसको मा का दूध पिलाना अत्यधिक जरूरी है इस पर सभी सीडीपीओ अधिकारी/कर्मचारी मुख्य सेविकाए, आगनबाड़ी कार्यकत्री इस पर ध्यान दें। इसके अलावा लाल श्रेणी कुपोषित बच्चों को पोषित की श्रेणी में लाये। कुपोषण को कम करने के लिए घर-घर व स्कूल कालेजों में जहां पर स्थान चिन्हित कर किंचन गार्डेन तैयार कर फल, सब्जी आदि पैदा करके पोषक तत्व युक्त आहार खाए सदैव अच्छी सेहत पाए की भी जानकारी दी जाये। इस दौरान जिला सूचना विभाग द्वारा आये हुए आमजनमानस व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कोरोना जागरूकता से सम्बन्धि कोरोना से बचना है असान बातो का रखे ध्यान व 6 विधानसभाओं की सुशासन के 3 वर्ष विकास पुस्तिका को भी आमजनमानस में वितरित कराई गई। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी रविचन्द्र प्रकाश, उद्यान अधिकारी, कई सीडीपीओ संध्या श्रीवास्तव शहर, सत्यजीत सिंह, रमाकांति, सरस कपूर, नागेन्द्र भारती सहित बड़ी संख्या में आगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी। कृत्य:नायाब टाइम्स -
Popular posts
यौमे पैदाइश की मुबारकबाद आरिज़: *"यौमे पैदाइश"1,अक्टूबर 2020 के मौके पर आरिज़ अली को तहेदिल से मुबारकबाद* रायबरेली,आज हमारे पौत्र आरिज़ अली पुत्र नौशाद अली के योमे पैदाइश का दिन 1अक्टूबर 2020 है । जिसकी खुशी में उसे तहेदिल से *मुबारकबाद* "हैप्पी बर्थडे" आरिज़ अली । दोस्तो आप सब गुजरीस है के आप उसको अपनी दुवाओ से भी नवाज़े। *हैप्पी बर्थडे* आरिज़ अली....!🎂💐 नायाब अली लखनवी सम्पादक "नायाब टाइम्स" *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी गुरुवार
• नायाब अली
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
• नायाब अली
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn