आज से हुवा शुभारम्भ प्रमोद कुमार: *"राष्ट्रीय पोषण माह 30 सितम्बर तक चलने वाले आयोजन का जनपद व ब्लाक स्तरों पर हुआ आज से शुभारम्भ" एवं पोषक तत्व युक्त आहार खाए सदैव अच्छी सेहत पाये कोविड-19 संक्रमण से बचाव व सोशल डिस्टेसिंग, मास्क आदि प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह का किया जाये आयोजन* रायबरेली,आज दिनाँक- 07 सितम्बर, 2020 तेजतर्रार कर्मठ योग्य जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद में 30 सितम्बर माह तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए बचत भवन के निकट तथा सभी ब्लाकों में विधिवत प्रारम्भ कर दिया गया है। राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन मा0 मुख्यमंत्री, शासन प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार दूरदराज क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजर, मास्क आदि का प्रयोग करते हुए मनाया जाये। जहां अधिक से अधिक डिजिटल आदि के माध्यम से भी योजना को धरातल पर लाने का कार्य हम सबका है, इसलिए सभी सम्बन्धित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। उत्तम पोषण, उत्तर प्रदेश रोशन को पोषण की जागरूकता व स्वस्थ राष्ट की कुंजी को जन सहयोग आंदोलन के माध्यम से अधिक सशक्त किया जा सकता हैं। कुपोषण तीन प्रकार के होते है जिसमें सामान्य वेस्टेड(सैम/मैम), स्टेन्टेड (नाटापन) व अदृष्य (भ्पककमद ीनदहमत) सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी, एनीमिया विटामिन ए व जिंक होते हैं। कुपोषण से मुक्ति के लिए 0-5 वर्ष के बच्चों के साथ ही महिलाए, किशोरियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए सुपोषित जनपद, प्रदेश के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी है। एडी सूचना प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि प्रदेश मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा विगत दिवस वीसी के माध्यम से जोर दिया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन बच्चों महिलाओं किशोरिया जो कुपोषित है उनके स्वास्थ से जुड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। पोषण के स्तर को बेहतर करने के लिए कुपोषित परिवारों को जिनके पास गाय रखने का स्थान उपलब्ध है तथा गाय पालन के इच्छुक है उन्हे निराश्रित गौवंश आश्रय स्थलो से गाय उपलब्ध करायी जाये। गाय के भरण पोषण के लिए प्रति गाय प्रतिमाह 900 रूपये भी प्रदान किए जाये। उन्होने सभी एसडीएमए बीडीओ तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना जिसमें पूर्व में ही व्यवस्था है जिसका अनुपालन करते हुये कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि कुपोषित ऐसे परिवारो को अच्छा पोषण उपलब्ध कराने के लिए किचन गार्डेन विकसित करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा गया है कि प्रदेश से कुपोषण दूर करने के लिए सरकार, शासन प्रशासन पूरी तरह से दृढसंकल्पित है। राष्ट्रीय पोषण माह/पोषण मिशन अभियान का मुख्य उद्देश्य कुपोषण में कमी लाना है। खुले में शौच, दस्त, साफ पानी की कमी, अपर्याप्त भोजन, स्तनपान एवं उपरी आहार से बच्चे को वंचित रखना आदि कुपोषण के कारण रहे हैं। गर्भावस्था के दौरान एवं बच्चे के जन्म के बाद से 730 दिन (कुल 1000 दिन) तक बच्चे की सही देखभाल, मां को पोषक आहार देकर, आइरन का सेवन प्रसव पूर्ण जांचे कराकर, नियमित टीकाकरण से बच्चों को कुपोषित होने से बचाया जा सकता है। राष्ट्रीय पोषण माह भारत सरकार द्वारा प्रदेश सहित जनपद में दिनाँक,30 सितम्बर 2020 तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह में चार वेबिनार आयोजित किये जा रहे है। जिसमें दिनाँक,7 सितम्बर 2020 को पोषण अभियान अन्तर्गत बेस्ट पै्रक्टिस एंड सक्सेस स्टोरीज मध्यान्ह 12 बजे से 1ः15 बजे एनआईसी वेबकास्ट लिंग ीजजचेरूध्ध्ूमइबंेजण्हवअण्पदध्तदूबकध् पर लाईव प्रसारण किया गया। यूट्यूब चैनल मिनिस्ट्री आॅफ डब्ल्यूसीडी ीजजचेरूध्ध्ूूूण्लवनजनइमण्बवउध्डपदेजतलॅब्क्ए ीजजचेरूध्ध्लवनजनण्इमध्जच्च्4सश्रसॅिह पर वेबिनार सम्बन्धित एजेण्डा के बारे में बताया गया। इसी प्रकार 8 सितम्बर को बच्चा एवं माता हेतु प्रथम 1000 दिवस में पोषण की आवश्यकता, 15 सितम्बर को गर्भवती महिला एवं किशोरी के हड्डी के विकास हेतु पोषण व मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण, 22 सितम्बर को बच्चों में आंत्र संक्रमण का स्कूल आधारित रोकथाम एवं प्रबंधन पर अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक यूट्यूब चैनलों पर आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन को अधिक सफल बनाने के लिए आम-जनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता है। नवजात शिशुओं को बचाने के लिए बच्चा पैदा होने लगभग कुछ घण्टे के बाद उसको मा का दूध पिलाना अत्यधिक जरूरी है इस पर सभी सीडीपीओ अधिकारी/कर्मचारी मुख्य सेविकाए, आगनबाड़ी कार्यकत्री इस पर ध्यान दें। इसके अलावा लाल श्रेणी कुपोषित बच्चों को पोषित की श्रेणी में लाये। कुपोषण को कम करने के लिए घर-घर व स्कूल कालेजों में जहां पर स्थान चिन्हित कर किंचन गार्डेन तैयार कर फल, सब्जी आदि पैदा करके पोषक तत्व युक्त आहार खाए सदैव अच्छी सेहत पाए की भी जानकारी दी जाये। इस दौरान जिला सूचना विभाग द्वारा आये हुए आमजनमानस व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कोरोना जागरूकता से सम्बन्धि कोरोना से बचना है असान बातो का रखे ध्यान व 6 विधानसभाओं की सुशासन के 3 वर्ष विकास पुस्तिका को भी आमजनमानस में वितरित कराई गई। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी रविचन्द्र प्रकाश, उद्यान अधिकारी, कई सीडीपीओ संध्या श्रीवास्तव शहर, सत्यजीत सिंह, रमाकांति, सरस कपूर, नागेन्द्र भारती सहित बड़ी संख्या में आगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी। कृत्य:नायाब टाइम्स -
Popular posts
Upsrtc.: *उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासनिक) 'वरिष्ठ पी.सी.एस' श्री विजय नारायण पाण्डेय 31 मई को होंगे रिटायर* लखनऊ। उ.प्र. परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासनिक) विजय नारायण पांडेय (वरिष्ठ पी.सी.एस.) ने दिनाँक 20 दिसम्बर 2018 को इस पद का पदभार संभाला था और वो 5 महीना 11 दिन की सेवा करने के बाद 31 मई 2019 को विभाग को अच्छी अनुभवी जानकारियां देते हुए अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। उनके परिवहन निगम के कार्य कलाप की सभी अधिकारियों ने सराहना की। श्री पांडेय का मत है कि अधिकारी को विभाग के हित में ही काम करना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे बास श्री संजीव सरन वरिष्ठ आई.ए.एस., चेयरमैन, श्री धीरज शाहू वरिष्ठ,आई.ए.एस. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, प्रबंध निदेशक राधे श्याम आई.ए.एस. अपर प्रबंध निदेशक से भी हमको कुछ नई जानकारियां मिली जो एक नसीहत ही है। परिवहन निगम के आशुतोष गौड़ स्टाफ ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट प्रबंध निदेशक व अनवर अंजार (जनसंपर्क अधिकारी, परिवहन निगम) ने भी अपने अधिकारी श्री वी. एन. पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए बताया कि पाण्डेय जी के साथ काम करना एक नायाब अनुभव के बराबर है। अब शायद ही ऐसा अधिकारी हमारे बीच आये। - नायाब अली
• नायाब अली
Santa. ! ये मध्यप्रदेश में....खरगौन के पास ही ग्राम भट्टयान के "संत सियाराम" है ....जहाँ नर्मदा नदी भी है वर्तमान में जहाँ बाबा का निवास है वह क्षेत्र डूब में जाने वाला है ...सरकार ने इन्हें मुवावजे के 2 करोड़ 51 लाख दिए थे.... तो इन्होंने सारा पैसा खरगौन के समीप ही ग्राम नांगलवाड़ी में नाग देवता के मंदिर में दान कर दिया ताकि वहा भव्य मंदिर बने और सुविधा मिले।। बहुत ही पहुचे हुये सन्त है । आप लाखो रुपये दान में दो... पर नही लेते केवल 10 रुपये लेते है ...और रजिस्टर में देने वाले का नाम साथ ही नर्मदा परिक्रमा वालो का खाना और रहने की व्यवस्था ...कई सालों से अनवरत करते आ रहे है..! सारा दिन दर्शन करने वालो के लिए चाय बनाई जाती है। 100 वर्ष पूरे कर चुके है।। ऐसे ही सन्तों का सम्मान होना चाहिए.. ❤🙏🏻❤
• नायाब अली
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
• नायाब अली
स्पोर्ट्समैन जाफ़र के सम्मान में क्रिकेट मैच: *जाफ़र मेहदी वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी कैसरबाग डिपो कल 30 नवम्बर 2020 सोमवार को सेवानिवृत्त हो जाएगे उनके सम्मान में क्रिकेट मैच परिवहन निगम ने आयोजित किया* लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्पोर्ट्समैन जाफ़र मेहंदी जो 30 नवम्बर 2020 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे को "मुख्य महाप्रबंधक प्रशासन" सन्तोष कुमार दूबे "वरि०पी०सी०एस०" द्वारा उनके सम्मान में क्रिकेट मैच आयोजित कर उनका सम्मान किया जायेगा , जिसमें एहम किरदार पी०आर०बेलवारिया "मुख्य महाप्रबंधक "संचालन" व पल्लव बोस क्षेत्रीय प्रबन्धक-लखनऊ एवं प्रशांत दीक्षित "प्रभारी स०क्षे०प्रबन्धक" हैं जो * अवध बस स्टेशन कमता लखनऊ* के पद पर तैनात हैं , इस समय *कैसरबाग डिपो* के भी "प्रभारी स०क्षे०प्र०" हैं। कैसरबाग डिपो के वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी जाफ़र मेहदी साहब दिनाँक,30 नवम्बर 2020 को कल सेवानिवृत्त हो जायेगे। जाफ़र मेहदी साहब की भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत 1987 में परिवहन निगम में हुई थी। जो पछले तीन सालो से दो धारी तलवार के चपेट कि मार झेल रहे थे अब आज़ादी उनके हाथ लगी मेंहदी साहब नायाब ही नहीं तारीफे काबिल हैं उनकी जितनी भी बड़ाई की जाय कम हैl कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
जाफ़र मेहंदी की बल्ले बल्ले: * परिवहन निगम के वरिष्ठ खिलाड़ी जाफर मेंहदी के सम्मान में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। मैच के मुख्य अतिथि एस के दुबे "मुख्य प्रधान प्रबन्धक प्रशासन"* लखनऊ,आज दिनांक 29 नवम्बर 2020 को कॉल्विन क्रिकेट ग्राउंड पर परिवहन निगम के वरिष्ठ खिलाड़ी जाफर मेंहदी के सम्मान में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया । इस मैच के मुख्य अतिथि एस के दुबे (मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन) थे । मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक जयदीप वर्मा एवं प्रधान प्रबंधक संचालक सुनील प्रसाद भी मौजूद रहे । इस मैच में परिवहन निगम मुख्यालय ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए योगेंद्र सेठ की 79 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 141 रन बनाए । जवाब में खेलने उतरी कैसरबाग डिपो की टीम ने सुनील मिश्रा के नाबाद 51 व नितेश श्रीवास्तव के 25 रन की बदौलत 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया । मुख्यालय की तरफ से मनोज श्रीवास्तव ने दो व जयदीप वर्मा ने एक विकेट लिया । कैसरबाग की तरफ से रजनीश मिश्रा ने 4 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट , नितेश श्रीवास्तव ने एक विकेट लिया । अंत में प्रधान प्रबंधक प्रशासन ने *जाफर मेहंदी* को सम्मानित किया । *योगेंद्र सेठ* को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । मुख्यालय की तरफ से टीम का नेतृत्व जयदीप वर्मा व कैसरबाग डिपो की तरफ से टीम का नेतृत्व शशिकांत सिंह ने किया । कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn