अपरजिला मजिस्ट्रेट की बैठक: *शनिवार दिनाँक,12 सितम्बर को पाटीलेक्निक में विभिन्न डिप्लोना में प्रवेश परीक्षा की बैठक करते हुए "पालीटेक्निक की सयुक्त प्रवेश परीक्षा 12 सितम्बर को कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए पालीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को निर्विघ्न,नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ने दिये उचित दिशा निर्देश पालीटेक्निक की सयुक्त प्रवेश परीक्षा जनपद के 6 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेटस मोबाईल, लेपटॉप, कैलकुलेटर आदि पूरी तरह से प्रतिबन्धित:एडीएम* रायबरेली,अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने बचत भवन के सभागार में पालीटेक्निक संस्थाओं में विभ्.िान्न डिप्लोना इंजीनियरिंग पाठ्क्रमों आदि में संयुक्त प्रवेश परीक्षा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के निर्धारित विभिन्न 6 परीक्षा केन्द्रो पर 12 सितम्बर शनिवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित तैयारियां दुरूस्त रखी जाये। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से व्यवस्थित रहें। परीक्षा केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सेनेटाइजर आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। उ0प्र0 सयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियों पर 12 सितम्बर 2020 को प्रथम पाली प्रातः 09ः00 से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली सायं 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक 6 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा को सयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्विघ्न, नकलविहनी व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवास्थापन तथा पर्यवेक्षक, समन्वयी पर्यवेक्षक, अतिरिक्त पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट, सहायक पर्यवेक्षक, निरीक्षण पर्यवेक्षक, परीक्षा सहायको आदि पूरी कर लें तथा दिये गये दिशा निर्देशों व आदेशों को भली-भांति पढ़ लें। किसी भी प्रकार की यदि कोई कमी हो तो उसको समय रहते उसको दुरूस्त कर लें। केन्द्र पर किसी भी प्रकार का मोबाईल, केलकुलेटर, सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेटस पूरी तरह से प्रतिबन्धित है। सयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों को ड्यूटी में तैनात सभी सम्बन्धित आदि भली-भांति पढ़कर प्रवेश परीक्षा को निर्विघ्न एवं नकलविहीन सकुशल निष्पक्ष व निर्भीक तरीके से सकुशल शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने परीक्षा केन्द्र के प्रचार्य/प्रधानाचार्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा सेक्टर/स्टेटिक मजिस्टेªट व सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों आदि को निर्देश दिये है कि 12 सितम्बर को सम्पन्न होने वाली उपरोक्त परीक्षा की सफलता के लिए कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत परीक्षा के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा को कुशलता एवं सुचिता पूर्वक सम्पन्न कराते हुए मजिस्टेªट सम्बन्धित अधिकारी तैनात किये गये है। जनपद में परीक्षा को देखते हुए निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 प्रभावी है, कोविड-19 कोरोना वायर से संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार से भीड़-भाड़ न हो तथा परीक्षा के दिन किसी भी परीक्षार्थी तथा केन्द्र के टीचर आदि को सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेटस मोबाईल, लेपटाप, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, इलेक्ट्रानिक्स घड़ी, सादे कागज, कापी, किताबे, नोट्स, पत्रिकाए, खाद्य सामग्री गुटखा आदि पूरी तरह से प्रतिबन्धित किया गया है। परीक्षा के दौरान क्लाक रूम परीक्षार्थियों का समान रखवाया जाये जिसके लिए टोकन की व्यवस्था अभी से कर लें यह पूरी व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था सहित पूरी तहर से साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रहे। मजिस्टेªट सम्बन्धित अधिकारी डयूटी पर समय से पूर्व पहुचकर परीक्षा की समाप्ति तक अनवरत उपस्थित रह कर दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे। इसके अलावा बैठक में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में अन्य दिशा निर्देश भी दिये गये। काॅडीनेटर आर0पी0 शर्मा, एडीएम ई राम अभिलाष सहित, नगर मजिस्ट्रेट, अतरिक्त मजिस्ट्रेट आदि अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कृत्य:नायाब टाइम्स -


Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
Upsrtc.: *उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासनिक) 'वरिष्ठ पी.सी.एस' श्री विजय नारायण पाण्डेय 31 मई को होंगे रिटायर* लखनऊ। उ.प्र. परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासनिक) विजय नारायण पांडेय (वरिष्ठ पी.सी.एस.) ने दिनाँक 20 दिसम्बर 2018 को इस पद का पदभार संभाला था और वो 5 महीना 11 दिन की सेवा करने के बाद 31 मई 2019 को विभाग को अच्छी अनुभवी जानकारियां देते हुए अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। उनके परिवहन निगम के कार्य कलाप की सभी अधिकारियों ने सराहना की। श्री पांडेय का मत है कि अधिकारी को विभाग के हित में ही काम करना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे बास श्री संजीव सरन वरिष्ठ आई.ए.एस., चेयरमैन, श्री धीरज शाहू वरिष्ठ,आई.ए.एस. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, प्रबंध निदेशक राधे श्याम आई.ए.एस. अपर प्रबंध निदेशक से भी हमको कुछ नई जानकारियां मिली जो एक नसीहत ही है। परिवहन निगम के आशुतोष गौड़ स्टाफ ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट प्रबंध निदेशक व अनवर अंजार (जनसंपर्क अधिकारी, परिवहन निगम) ने भी अपने अधिकारी श्री वी. एन. पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए बताया कि पाण्डेय जी के साथ काम करना एक नायाब अनुभव के बराबर है। अब शायद ही ऐसा अधिकारी हमारे बीच आये। - नायाब अली
Image
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
अमर नाथ सहाय एआरएम: *सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत भोप सिंह यादव ने दी विभिन्न जानकारीयाँ* लखनऊ,दिनाँक,21 नवम्बर 2020 को आलमबाग बस टर्मिनल (स्टेशन) पर मौजूद यात्रियों व चालकों एवं परिचालकों को "सड़क सुरक्षा सप्ताह" के अंतर्गत सड़क सुरक्षा की जानकारीयाँ दी गई। जिसमें हमारे बीच में भोप सिंह यादव "हेड कॉन्स्टेबल" ने अनेको अपने अनुभवों की जानकारी स्कूल में जाकर के यातायात के नियम बताए है उनके अनुभवों से कई लोगो को जान भी मिली। उन्होंने आलमबाग स्टेशन पर सड़क सुरक्षा की महत्पूर्ण जानकारी दी जिनको ध्यान से लोगो ने सुनकर यहां चालकों और परिचालकों को प्रेरणा और जानकारी अवगत हुई। कोविड-19 से बचाव की भी जानकारी सभी उपस्थित रोडवेज के उपाधिकारियों,चालकों ,परिचालकों और मौजूद यात्रियों को दी गई *दो गज की दूरी मास्क है ज़रूरी*। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
उपहार कैदियों को : *यूपी में उम्रदराज महिला कैदियों को मिलेगी रिहाई/राज्यपाल ने मांगा प्रस्ताव* लखनऊ, नारी बन्दी निकेतन में बन्द उम्र दराज महिला कैदियों को जल्द जेल से रिहा किया जाएगा। ताकि यह महिलायें अपनी बची जिंदगी परिवार के साथ बिताएं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने महिला कैदियों के रिहाई का प्रस्ताव डीजी जेल आंनद कुमार, एआईजी डॉ. शरद और डीएम अभिषेक प्रकाश से मांगा है। यह बात राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जेल में बन्द 80 साल की बुजुर्ग और बीमार आशक्त महिलाओं को रिहाई की सौगात दी। राज्यपाल ने महिला बंदियों से मिलकर उनका हाल जाना। राज्यपाल ने जेलों में बन्दी पुनर्वास और आत्म निर्भर बनाने की दिशा में उधोग और अन्य रोजपरक संसाधन मुहैया कराने पर डीजी आनन्द कुमार की सराहना की। राज्यपाल ने महिला कैदियों के दुख और कष्ट साझा किए।अस्पताल में वृद्ध एवं आशक्त महिला बंदियों से मिलीं उनकी बीमारी और तकलीफ के बारे में पूछा। राज्यपाल ने जेलर नयन तारा बनर्जी के साथ पाकशाला में बन रहे कैदियों के भोजन की गुणवत्ता परखी। राज्यपाल ने महिलाओं बन्दी द्वारा तैयार किए जा रहे सेनेटरी पैड की सराहना की। उन्होंने महिला कैदियों से कहा कि जेल से छूटने के बर्फ अच्छा काम करें। ताकि आपको दोबारा जेल में आना पड़े। उन्होंने महिला कैदी के साथ रह रहे छोटे-छोटे बच्चों को उपहार भी दिया। राज्यपाल ने उपहार दिए कैदियों को पांच सिलाई मशीन, 10 कैसरोल, ई-रिक्शा, 10 पैकेट स्टेशनरी किट, 12 पैकेट लड्डू, नौ स्वेटर एवं 50 पैकेट चॉकलेट तथा दृष्टिबाधित के लिए दो स्मार्ट केन व दो ब्रेल किट भेंट की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, एआईजी डॉ. शरद, डीआईजी संजीव आदि मौजूद रहे। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image