जिला मजिस्ट्रेट ने कहा: *कोरोना को परास्त करने के लिए विशेष रणनीति व रिकवरी दर को अधिक बेहतर किये जाने पर दें जोर कोरोना मरीजों की निगरानी में लापरवाही न बरते, मानवीय संवदनाओं को दे शीर्ष प्राथमिकता: डीएम वैभव श्रीवास्तव* रायबरेली,जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव "आईएएस" ने कहा देश की प्रचीन परम्पराओं में शरीर की प्रतिरोधकता क्षमता विकसित करने के उपायो की जानकारी देने के साथ ही कोरोना मरीज की निगरानी देखभाल में स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल के नियमों का पालन करते हुए बढ़चढ़ कर भागेदारी निभाई जाये। स्वयं व जोनल कोविड कमांड एण्ड कन्ट्रोल केन्द्र आदि से फोन कर होम आइसोलेट मरीजों के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी से अद्यतन रहे। कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन के मरीजों की देखभाल निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता कतई न बरते मानवीय सेंवदनाओं व बेहतर रणनीति के साथ उनका इलाज करे तथा स्वस्थ होने व रिकवरी दर को अधिक बेहतर करें। कोरोना मरीजों की निगरानी देखभाल, कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए बनाये रखने, मास्क का प्रयोग करने व अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय से लेकर ब्लाक स्तर पर कोरोना के नियंत्रण और उपचार की प्रत्येक कड़ी को मजबूत रखा जाये, रणनीति आगे की व बेहतर भी बनाये रखने पर विशेष ध्यान होना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी व स्वास्थ्य प्रोटोकाल के निर्देशों के अनुरूप जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व जागरूकता के कार्य को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये है। डीएम ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की जानकारी देते कहा कि मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि कोरोना को परास्त करने के लिए हमारी रणनीति विशेष होने के साथ ही रिकवारी दर और बेहतर की जाये। कान्टेक्ट टेªसिंग का कार्य प्रभावी ढ़ग से संचालित करते हुए कान्टेक्ट टेªसिंग के दायरे में आने वाले सभी लोगों का मेडिकल टेस्ट किया जाये कोरोना पाजिटिव आने पर उनका तत्काल मानवीय संवेदनाओं के साथ इलाज किया जाये। सरकार द्वारा सभी चिकित्सीय व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश दिये है अतः सीडीओं, सीएमओ, एसडीएम व प्रभारी व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी परस्पर बेहतर सामन्जस्य कारगार रणनीति बनाकर उस पर प्रभावी तरीके से कार्य कर क्रियान्वयन करें। प्रत्येक स्तर पर समीक्षा माॅनिटरिंग कर रिकवरी दर को अधिक बेहतर बनाये तथा मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराकर कोरोना चैन को भी तोड़ने में आगे। कोविड अस्पताल एल-1 व एल-2 में सभी आधुनिक व्यवस्थाये पूरी तरह से दुरूस्त रहे। सरकारी और निजी अस्पतालों में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता और बेकअप की व्यवस्था हरहाल में दुरूस्त व सुनिश्चित रहे। आक्सीजन, पीपीटी किट, दवाओं की अस्पतालों के साथ-साथ बाजारों में भी उपलब्धता बनी रहे। यदि काला बाजारी की कही शिकायत मिलती है तो तत्काल शिकायत को गम्भीरता से लेकर दण्डात्मक कार्यवाही करें। कोविड अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान के साथ ही मरीजों के भोजन की गुणवत्ता, दवाआंे एव अन्य आवश्यक सुविधाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रहे। कृत्य:नायाब टाइम्स -


Popular posts
यौमे पैदाइश की मुबारकबाद आरिज़: *"यौमे पैदाइश"1,अक्टूबर 2020 के मौके पर आरिज़ अली को तहेदिल से मुबारकबाद* रायबरेली,आज हमारे पौत्र आरिज़ अली पुत्र नौशाद अली के योमे पैदाइश का दिन 1अक्टूबर 2020 है । जिसकी खुशी में उसे तहेदिल से *मुबारकबाद* "हैप्पी बर्थडे" आरिज़ अली । दोस्तो आप सब गुजरीस है के आप उसको अपनी दुवाओ से भी नवाज़े। *हैप्पी बर्थडे* आरिज़ अली....!🎂💐 नायाब अली लखनवी सम्पादक "नायाब टाइम्स" *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी गुरुवार
Image
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
Image
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image