मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा: *कोरोना से बचाव के संदेश के साथ ही परिवार नियोजन के महत्व के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएंगे: सीएमओ 1 से 31 अक्टूबर तक दो गज की दूरी-मास्क और परिवार नियोजन है जरूरी अभियान* रायबरेली,"सू०वि०रा०" आज दिनाँक- 30 सितम्बर, 2020 को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य के सभी कार्यक्रम प्रभावित है जिनमें से परिवार नियोजन कार्यक्रम भी एक है। प्रारम्भ लगे लाॅकडाउन के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में इच्छुक दंपतिओं तक परिवार नियोजन के साधन अनेक कारणों की वजह से पहुच नही पाए जिससे आगे आने वाले कुछ महीनों की तुलना में प्रसव और अवांछित गर्भपात की संख्या में बहुत ज्यादें वृद्धि होने वाली है। जनपद में आईयूसीडी एवं पीपीआईयूसीडी मे सुधार है लेकिन अंतरा मे विगत वर्ष की तुलना मे बहुत कम उपलब्धि है इसका अर्थ यही हुआ कि लोगों को परिवार नियोजन के साधन समय से मिल नहीं पाये या लोग साधन ले नहीं पाये जिसके फलस्वरूप देश/प्रदेश आगे आने वाले समय मे जनसंख्या वृद्धि कि भी गंभीर समस्या का सामना करेगा और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर मे भी वृद्धि होने की संभावना है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रो पर परिवार नियोजन की सेवाए पुनः प्रारम्भ कर दी गई है लेकिन अभी भी और प्रयास करने की आवश्यकता है। इसी को ध्यान मे रखते हुए जिले मे 1 से 31 अक्टूबर तक दो गज की दूरी-मास्क और परिवार नियोजन है जरूरी अभियान चलाये जाने का निर्णय किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य कोविड-19 से बचाव के संदेश के साथ साथ परिवार नियोजन के महत्व के संदेश को घर घर आशा कार्यकर्ताओ के माध्यम से देना है। इस पूरे माह के दौरान आशा कार्यकर्ता अपने कार्यस्थल के हर लक्ष्य दंपति के घर गृह भ्रमण के दौरान जाएगी और उनको परिवार नियोजन के लाभ बताते हुए कोई न कोई साधन लेने के लिए प्रेरित करेगी। हर आशा को यह लक्ष्य दिया गया है की वह कम से कम तीन लक्ष्य दंपतियों को कोई न कोई अंतराल विधि का साधन जैसे आईयूसीडी, अंतरा या पीपीआईयूसीडी की सेवा अवश्य ही दिलवाएगी। 1000 की जनसंख्या पर कम से कम 160-170 लक्ष्य दंपति होते हैं इसलिए यह लक्ष्य प्राप्त करना अत्यंत ही आसान है। उन्होंने 25 सितम्बर 2020 तक के एचएमआईएस के आकड़े के आधार पर जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में पुरूष नसबंदी विगत वित्तीय वर्ष 19-20 में 16 इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में शून्य है। इसी प्रकार महिला नसबंदी वर्ष 19-20 में 511 तथा वर्ष 20-21 में 55, आईयूसीडी वर्ष 19-20 में 1768 वर्ष 20-21 में 2310, पीपीआईयूसीडी वर्ष 19-20 में 1279 वर्ष 20-21 में 1625, अंतरा त्रैमासिक इंजेकसन वर्ष 19-20 में 2505 वर्ष 20-21 699 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान जिले का एक अभिनव प्रयास है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर आशा यदि अपना योगदान करती है तो विभाग सभी लक्ष्य दंपतियों को परिवार नियोजन की गुणवत्तापूर्ण सेवा दिलवा सकते है। वर्तमान में जिले मे लगभग 2577 आशा कार्य कर रही है और इस अभियान के माध्यम से हम कुल 7731 लक्ष्य दंपतियों को सेवा दिलवाएँगे। हम सभी मिल कर इस अभियान को सफल बनाएँगे और कोरोना से बचाव के संदेश के साथ ही साथ परिवार नियोजन के महत्व के संदेश को जिले के हर घर तक पहुंचाएंगे। कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
डागामर वाहनों को : *जॉइंट चेकिंग ने सीट क्षमता से अधिक यात्री ढो रही डग्गामार वाहन को पकड़कर की कार्यवाही,मचा हड़कंप* लखनऊ, शासन प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में सीट क्षमता से अधिक यात्रियों को कोरोना काल मे मना किया है,इसके बाबजूद भी डग्गामार वाहन दिल खोलकर क्षमता से अधिक यात्री भरकर रोड पर फर्राटा भर रही है।आज दिनांक 20 अगस्त को एआरटीओ सिद्धार्थ यादव,पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और एआरएम चारबाग अमरनाथ सहाय ने लखनऊ पीजीआई थाना के सामने डग्गामार वाहनों की छापेमारी करते हुए प्राइवेट बस नम्बर यू०पी०51-ए०टी० 2232 जो बिहार से दिल्ली जा रही 42 सीटर डग्गामार बस जिसमें 107 यात्री सवार थे को पकड़कर सीज कर दिया। और यात्रियों को चारबाग डिपो की बसों में ट्रांसफर कर आलमबाग बस स्टेशन पर भेज दिया। इस बस के पकड़े जाने के बाद डग्गामार वाहनों के संचालकों में हाहाकार मच गया। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभरात्रि*
Image
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
Image