बिजली विभाग की बैठक डी०एम०/एस०पी०: *"बिजली व अन्य विभागों के साथ बैठक करते हुए डीएम-एसपी" "किसी भी हड़ताल व आपदा से निपटने के लिए समस्त तैयारियां रखे दुरूस्त: डीएम" हड़ताल देश व समाज के हित में नही, समुचित व्यवस्था को रखा जाए दुरूस्त: वैभव श्रीवास्तव "आईएएस"* रायबरेली, 02 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बचत भवन के सभागार में बिजली निजीकरण के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल से निपटने के लिए बिजली विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के पुख्ता इंतेजाम हेतु कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध करायें तथा अपने स्टाफ की सूची लोकेशन व थानावार एवं पता, मोबाईल नम्बरों सहित उपलब्ध कराई जाए। हड़ताल पर जाने वाले कर्मिचारियों को बताया जाए कि किसी भी प्रकार की हड़ताल या काम में बाधा जनता के हित में नही है। शासन व प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार हड़ताल या आपदा उत्पन्न होने पर स्थितियों से निपटने के लिए पुख्ता कार्ययोजना तैयार किया जाए। उन्होंने पावर कारपोरेशन, एनटीपीसी, रेलवे, सेवायोजन, सुक्ष्म एवं लघु उद्योग, आईटीआई तथा अन्य विद्युत आदि से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने स्तर से किसी भी की परेशानियां व आपदा उत्पन्न होने पर मैनपाॅवर पूरी तरह से सुदृढ़ रखते हुए उपलब्ध कराये। इसके अलावा एक कंटोल रूम की स्थापना की जाए, जहां आने वाली समस्याओं को निराकरण किया जा सके। मैनपाॅवर पूरी तरह से प्रशिक्षित रहे तथा मैनपाॅवर को विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित कार्यो से भी परिचित करवा दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार की हड़ताल देश व समाज के हित में नही है तथा समुचित व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाए। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जहां-जहां विद्युत केन्द्र है वहां के कर्मचारियों व केन्द्रों पर पुलिस बल की व्यवस्था से सुरक्षित करवा दिया जाए। जो कर्मचारी हड़ताल पर नही जाना चाहते है उनकी पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए माईक्रो प्लान तैयार कर लिया जाए। विद्युत सम्बन्धित पेंशनरों व पूर्व सैनिको आदि की भी एक सूची तैयार रखे जिन्हें बिजली आपूर्ति सम्बन्धित सभी कार्यो की जानकारी हो उनकी सूची उपलब्ध कराये। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिये कि तरह से विद्युत केन्द्रों पर सर्तकता बरती जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एडीएम, एसडीएम, विद्युत विभाग के सभी अधिशाषी अभियन्ता घनश्याम, ओ0पी0 सिंह, एसी अखिलेश सिंह सहित एनटीपीसी के हेण्ड इंचार्ज वंदना चतुर्वेदी, डीजीएम एचआर अजय सिंह, तथा वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार आदि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कृत्य:नायाब टाइम्स
Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
• नायाब अली
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
डागामर वाहनों को : *जॉइंट चेकिंग ने सीट क्षमता से अधिक यात्री ढो रही डग्गामार वाहन को पकड़कर की कार्यवाही,मचा हड़कंप* लखनऊ, शासन प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में सीट क्षमता से अधिक यात्रियों को कोरोना काल मे मना किया है,इसके बाबजूद भी डग्गामार वाहन दिल खोलकर क्षमता से अधिक यात्री भरकर रोड पर फर्राटा भर रही है।आज दिनांक 20 अगस्त को एआरटीओ सिद्धार्थ यादव,पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और एआरएम चारबाग अमरनाथ सहाय ने लखनऊ पीजीआई थाना के सामने डग्गामार वाहनों की छापेमारी करते हुए प्राइवेट बस नम्बर यू०पी०51-ए०टी० 2232 जो बिहार से दिल्ली जा रही 42 सीटर डग्गामार बस जिसमें 107 यात्री सवार थे को पकड़कर सीज कर दिया। और यात्रियों को चारबाग डिपो की बसों में ट्रांसफर कर आलमबाग बस स्टेशन पर भेज दिया। इस बस के पकड़े जाने के बाद डग्गामार वाहनों के संचालकों में हाहाकार मच गया। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभरात्रि*
• नायाब अली
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn