जिला मजिस्ट्रेट : *एनआईसी में वीसी के माध्यम से सीएम ने संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान को सम्बोधित करते हुए, डीएम अधिकारियों को निर्देश देते हुए-वीसी के माध्यम सीएम ने संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक के तृतीय चरण अभियान का किया शुभारम्भ कोरोना संक्रमण से बचाव व लड़ने के साथ ही संचारी रोगों से बचाव की कार्यवाही को आगे बढ़ाये: सीएम संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान तृतीय चरण 1 से 31 अक्टूबर तक सरकार इंसेफलाइटिस रोग के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध: डीएम* रायबरेली,आज दिनाँक,01 अक्टूबर, 2020 को जनपद में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने एनआईसी में संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान के तृतीय चरण शुभारम्भ सीएमओं सहित सम्बन्धित अधिकारियों को उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अपने आवास पर संचारी रोग नियंत्रण के तृतीय चरण अभियान का शुभारम्भ के उपरान्त कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए अभियान को मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने समस्त जनपद को वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये कि आज से शुरू हुए 31 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान को सम्बन्धित सभी विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव व लड़ने के साथ ही संचारी रोगों से बचाव की कार्यवाही को आगे बढ़ाये। पर्व त्योहार आदि पर भीड़-भाड़ न होंने दें साथ ही दो गज की दूरी मास्क है जरूरी मंत्र को अपनाते हुए संचारी रोगों के आयोजन व जागरूकता के कार्यक्रम को अन्तर विभागीय सहभागिता से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जिन बच्चों के टीके नही लगे है उन्हें सावधानी व सुरक्षा के साथ ही लगाये जाये। इसके अलावा व्यापक पैमाने पर स्वच्छता, सेनेटाइजेशन आदि की सुविधाए बढ़ाई जाये। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण व तृतीय विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले व जन-जन के स्वास्थ्य से जुड़ा एक कार्यक्रम है जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। टीम भावना व कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुरूप कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार को, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेगू आदि बीमारियों को बेहतर संविलास व उपचार की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य की ओर बढ़े। वेक्टर एक्यूटइन्सेफलाइटिस सिंड्रोम या दिमागी बुखार एक गम्भीर बीमारी है जिसके कारण मृत्यु या अपगता भी हो सकती है। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है इस.लिए बुखार को नजरदाज नही करना चाहिए। पूर्व में जेई/एईएस आदि बीमारियों से बड़ी संख्या में बच्चों की मृत्यु हो जाती थी। परन्तु 2017 के बाद से स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के सामान्जस्य से चलाये गये संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान से मृत्यु व कई बीमारियों में काफी कमी आई है। जो स्वय में एक सफलता की कहानी है। जिलाधिकारी वीसी के दौरान सीएमओं तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण के तृतीय चरण अभियान को सफलता पूर्व के साथ माईक्रोप्लान के अनुरूप लक्ष्य की पूर्ति की जाये तथा छुटे हुए बच्चों के टीकाकरण, जागरूकता कार्यक्रम जो भी किये जाए व कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए तथा स्वास्थ्य प्रोटोकाल के नियमों का पालन एवं मास्क का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम व कार्य किये जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों, जिसमे रायबरेली जनपद भी शामिल है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा विभिन्न जनपदों में दिमागी बुखार से लड़ने के लिए दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है। तृतीय विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान संचारी रोगों पर सरकार का सीधावार सुरक्षित होगा। जागरूकता को बढ़ाना चाहिए तथा अभियान को जन-जन से जोड़ने का आहवान किया जाए तथा बचाव बीमारियों में महत्वपूर्ण तरीका है जिसे जानना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार व प्रशासन इंसेफलाइटिस रोग के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह को निर्देश दिये गये कि चलाये जा रहे अभियान के बारे में आम जन को अवगत कराये तथा अमल में लाये जाने को कहे। जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान की सफलता तथा मच्छरों के नाश के लिए फाॅगिंग मशीन से एक नाली व गढ्ढा में दवा भी छिड़की तथा आहवन किया कि अभियान की सफलता के लिए साफ-सफाई स्वच्छ जरूरी है इस पर ध्यान दें। संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान में कहा कि दिमागी बुखार को नियंत्रित करने से सबसे बड़ी समस्या इलाज में देरी है। दस्तक अभियान दिमागी बुखार से बचाव एवं नियंत्रण के लिए व्यवहार परिवर्तन संचार अभियान है इस में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर 1-15 वर्ष के आयु के बच्चों के माता-पिता को बीमारी से बचाव एवं उपचार की जानकारी देगे। कोई भी बीमारी दिमागी बुखार हो सकता है। ऐसी स्थिति में इलाज में देरी न की जाये। स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान ग्राम समाज, पंचायती राज, नगरीय विकास शिक्षा, बाल विकास परियोजना, बीएसए, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग का सयुक्त प्रयास है वे भागीदारी कर रहे है। अभियान के अन्तर्गत प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे और दिमागी बुखार से बचाव और उपचार के तरीके बताएगे। वह लोगों को बताएंगे कि बुखार आते ही मरीज को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाए, अपने घरों में और आस-पास सफाई रखें, जल भराव न होने दें, मच्छरों तथा चुहे-छछून्दरों से बचाव करें, स्वच्छ पेय जल का उपयोग करें और पशु-बाड़ों में सफाई रखें। या छोटे-छोटे उपाय बीमारियों के प्रकोप तथा इन से होने वाली क्षति को काफी हद तक कम कर सकते है। जिलाधिकारी ने इस अभियान के अन्तर्गत 1से 31 अक्टूबर तक के बीच जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर कई जन जागरूकता सोशल डिस्टेसिंग व मास्क के प्रयोग करके आयोजित किए जाए। सभी विकास खण्ड, तहसील व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में सूचना एवं जनसम्पर्क उ0प्र0 लखनऊ द्वारा होर्डिग्स के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव, दो गज दूरी मास्क है जरूरी आदि द्वारा भी जागरूक किया जा है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कोविड-19 वायरस के बचाव के साथ-साथ संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के पम्पलेट आदि सभी विकास खण्डों, तहसीलों आदि महत्वपूर्ण स्थान जहां पर आम पब्लिक को उपलब्ध कराया जाये। अभियान के दौरान जानकारी के साथ दिमागी बुखार पर चैतरफावार भी होगा, जिसमें नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत जेई टीकाकारण, मच्छरों से बचाव के लिए फाॅगिंग, बुखार ग्रस्त कटाई, नालियों की सफाई, हैण्डपम्पों की मरम्मत और शौचालय निर्माण आदि शामिल है। संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान में सभी को पूरी तरह सहयोग करना होगा। प्रत्येक बच्चा अनमोल है और सही जानकारी एवं सही समय पर दिया गया इलाज उनकी जान बचा सकता है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एडीएम वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार शर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार, ए0सी0एम0ओं डा0 खालिद रिजवान, डी0एस0 अस्थाना, डीपीआरओ, सीडीपीओ आदि अधिकारी उपस्थित थे। कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
डागामर वाहनों को : *जॉइंट चेकिंग ने सीट क्षमता से अधिक यात्री ढो रही डग्गामार वाहन को पकड़कर की कार्यवाही,मचा हड़कंप* लखनऊ, शासन प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में सीट क्षमता से अधिक यात्रियों को कोरोना काल मे मना किया है,इसके बाबजूद भी डग्गामार वाहन दिल खोलकर क्षमता से अधिक यात्री भरकर रोड पर फर्राटा भर रही है।आज दिनांक 20 अगस्त को एआरटीओ सिद्धार्थ यादव,पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और एआरएम चारबाग अमरनाथ सहाय ने लखनऊ पीजीआई थाना के सामने डग्गामार वाहनों की छापेमारी करते हुए प्राइवेट बस नम्बर यू०पी०51-ए०टी० 2232 जो बिहार से दिल्ली जा रही 42 सीटर डग्गामार बस जिसमें 107 यात्री सवार थे को पकड़कर सीज कर दिया। और यात्रियों को चारबाग डिपो की बसों में ट्रांसफर कर आलमबाग बस स्टेशन पर भेज दिया। इस बस के पकड़े जाने के बाद डग्गामार वाहनों के संचालकों में हाहाकार मच गया। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभरात्रि*
Image
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
Image