जाफ़र मेहंदी की बल्ले बल्ले: * परिवहन निगम के वरिष्ठ खिलाड़ी जाफर मेंहदी के सम्मान में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। मैच के मुख्य अतिथि एस के दुबे "मुख्य प्रधान प्रबन्धक प्रशासन"* लखनऊ,आज दिनांक 29 नवम्बर 2020 को कॉल्विन क्रिकेट ग्राउंड पर परिवहन निगम के वरिष्ठ खिलाड़ी जाफर मेंहदी के सम्मान में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया । इस मैच के मुख्य अतिथि एस के दुबे (मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन) थे । मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक जयदीप वर्मा एवं प्रधान प्रबंधक संचालक सुनील प्रसाद भी मौजूद रहे । इस मैच में परिवहन निगम मुख्यालय ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए योगेंद्र सेठ की 79 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 141 रन बनाए । जवाब में खेलने उतरी कैसरबाग डिपो की टीम ने सुनील मिश्रा के नाबाद 51 व नितेश श्रीवास्तव के 25 रन की बदौलत 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया । मुख्यालय की तरफ से मनोज श्रीवास्तव ने दो व जयदीप वर्मा ने एक विकेट लिया । कैसरबाग की तरफ से रजनीश मिश्रा ने 4 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट , नितेश श्रीवास्तव ने एक विकेट लिया । अंत में प्रधान प्रबंधक प्रशासन ने *जाफर मेहंदी* को सम्मानित किया । *योगेंद्र सेठ* को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । मुख्यालय की तरफ से टीम का नेतृत्व जयदीप वर्मा व कैसरबाग डिपो की तरफ से टीम का नेतृत्व शशिकांत सिंह ने किया । कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
हैप्पी बर्थडे शिवा कान्त द्विवेदी जी: Lucknow,"Happy Birthday" Aaj hamare apnye shathi Shiva Kant Dwivedi (sr,IAS) 57,years old.up government k Adhikari ka janam din hai.es Khushi me unko bahut bahut'Mubarak Baad' Happy Birthday Shivkant Dwivedi Ji jiyou saalo saal ye duwaa hai meri happy zindagi. by: Nayab Times.
Image
Schi baat:*खरी बात * संस्कारी औरत का शरीर केवल उसका पति ही देख सकता है। लेकिन कुछ कुल्टा व चरित्रहीन औरतें अपने शरीर की नुमाइश दुनियां के सामने करती फिरती हैं। समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर भी नारीवादी पुरुष और नारी दोनों, कहते हैं, कि यह पहनने वाले की मर्जी है कि वो क्या पहने। बिल्कुल सही, अगर आप सहमत हैं, तो अपने घर की औरतों को, ऐसे ही पहनावा पहनने की सलाह दें। हम तो चुप ही रहेंगे।
Image
कोरोना वाररिर्स की दवाई: *शासन द्वारा कोविड-19 "कोरोना वाररिर्स" महामारी से बचाव की दवाई होम्योपैथी चिकित्सालयो में निशुल्क- डॉ०जी०एस०तिवारी 'डी०एच्०ओ०'* लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने "कोविड-19 "कोरोना वाररिर्स" महामारी से बचाव प्रदेश में निःशुल्क वितरण करना शुरू कर दिया है। डॉ०जी०एस०तिवारी "डी०एच्०ओ०" जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी लखनऊ ने एक अनुपचारिक भेंट में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वाररिर्स बचाव की दवा निशुल्क राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालयो से जिले में एवं जनता तक पहुचाई जारही है। इसी क्रम में राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ से कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने दवाए प्राप्त किया दवा मिर्ज़ा मुश्ताक़ बेग 'समाजसेवी' "सम्पादक" स्पष्ट बात,आसिफ जाफ़री "विक्रांत" हमारी मशाल 'उर्दू रोज़े नामा' एवं वरिष्ठम पत्रकार नायाब अली लखनवी "सम्पादक" नायाब टाइम्स ने प्राप्त किया। राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श के हिसाब से दवाए दी जाती है। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
एम०डी० परिवहन निगम का कार्य: *कोरोना से रोडवेज के कर्मचारियों एवं यात्रियों को कोविडकोट टेक्नोलॉजी बनेगा सुरक्षा कवच* *लखनऊ* रोडवेज अपने कर्मचारियों एव यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए हमेशा से प्रयासरत है,इसी क्रम में आज 25 जून को रोडवेज मुख्यालय में जर्म गॉर्ड द्वारा कोविडकोट टेक्नोलॉजी का डेमो दिया गया,जोकि फाइबर,स्टील एवं समस्त प्रकार की धातुओं पर लगाए जाने के बाद समस्त प्रकार के संक्रमण की रोकथाम करेगा। कोविडकोट का प्रभाव 90 दिन तक रहता है,इसी को मद्य नजर रखते हुए डॉ० राजशेखर जी ने 3 महीने के लिए कोविडकोट टेक्नोलॉजी को मंजूरी दे दी है।जोकि सर्वप्रथम अवध बस स्टेशन एवं कैसरबाग बस स्टेशन पर लगाया जाएगा,सफलता मिलने पर सम्पूर्ण रोडवेज में इसका आवरण लगाया जाएगा। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image