जिला अधिकारी ने दी दीपावली पर्व की बधाई: *दीपावली हर्षोल्लास एवं आपसी एकता का पर्व: डीएम दीपावली ध्वनि, वायु प्रदूषण के लिए आतिशबाजी का प्रयोग न करे, गोमय व मिट्टी के दीया मूर्तियों का करे प्रयोग:-डीएम-एसपी-अपने धन को पटाखे रूपी धुंए में न उड़ाये, साथ ही शान्ति, सौहार्द, भाईचारा व परस्पर एक दूसरे की भावनाओ को देखते हुए मनाये पर्व - डीएम-एसपी ने दीपावली पर्व पर दी हार्दिक बधाई* रायबरेली:"सू०वी०रा०" द्वारा दिनाँक 13 नवम्बर, 2020 को अवगत कराया है कि जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली का पर्व प्रकाश के साथ ही प्रेम, स्नेह, भाईचारा, शान्ति, सौहार्द, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता को मजबूती प्रदान करने वाला पर्व है। प्रदेश व जनपद की फिजा में अमन चैन, समाज में समृद्धि तभी संभव है जब सभी लोग मिल जुलकर रहे तथा सकारात्मक विकासपरक कार्य करे। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए है कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण व नियमों को अनुपालन कराते हुए अपने क्षेत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण करते रहे तथा असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि बाजार व भीड़ वाली जगहो पर भी विशेष सतर्कता बरती जाए। दीपावली के पर्व पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि दीपावली हर्षोल्लास एवं आपसी एकता का पर्व है इसे पर्यावरण सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शान्ति व स्नेह के साथ मनाये। वातावरण की शुद्धता हेतु पटाखों का प्रयोग न किया जाये। अपने धन को पटाखे रूपी धुंए में न उड़ाये। साथ ही शान्ति, सौहार्द, भाईचारा व परस्पर एक दूसरे की भावनाओ को देखते हुए पर्व मनाये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दीपावली पर्व के मौके पर लोगो से अपील की है कि पटाखो से बच्चो बुजुर्गो आदि सभी को दूर रखा जाये। राकेट आदि तेज आवाज वाले पटाखे, आतिशबाजी का प्रयोग न करें। निर्धारित केवल रोशनी वाले तथा बिना आवाज वाली आतिशबाजी का प्रयोग किया जाये तथा पानी से भरी हुई बाल्टी अवश्य रखे। ध्वनि, वायु प्रदूषण के लिए आतिशबाजी का प्रयोग न करे। प्रकाश पर्व दीपावली आपसी भाईचारे, मेलजोल से अपने-अपने घरों पर ही मनाना हितकर होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर जिले के ग्रामीण एवं दूर-दराज के अंचलों से मिट्टी व गोमय (गोबर) के दीपक (दीया), मूर्तियां आदि तैयार कर ग्रामीणों द्वारा विक्रय हेतु बाजार में लाया जाता है। गोबर व मिट्टी के दिये, मूर्तियों का विक्रय किये जाने में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसे पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाये तथा आम आदमी अधिक से अधिक मिट्टी व गोबर के दीया व मूर्तियां पर्वो आदि के लिए खरीदे। जनपद के सभी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों के क्षेत्र मिट्टी व गोबर के दीया व मूर्तियां बेचने वालों व ब्रिकी करने वालों से किसी भी प्रकार की वसूली न की जाये। इसके अलावा मिट्टी व गोबर के दीया, मूर्तियां को अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित किया जाये। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने दीपावली के अवसर पर पटाखों आदि के प्रयोग से होने वाले वायु एंव ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु अतिशबाजी (फायर क्रैकर्स) के बिक्री प्रयोग के सम्बन्ध में शासनादेश व शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जनपद में दीपावली पर्व पर कोविड-19 के दृष्टिगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रतिबन्धों के साथ दीपावली पर्व पर पटाखों के प्रयोग व बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है जिसमें दीपावली पर्व के दौरान कम वायु प्रदूषण/ब्रान्डेड ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग किया जायेगा। अर्थात धुंआ रहित एंव कम ध्वनि के पटाखें ही बेंचे व छोंडे जायेगें। सीरीज युक्त पटाखों/लडियों एंव सभी प्रकार के मल्टीक्रैकर्स (फैन्सी) की बिक्री व प्रयोग वर्जित रहेगा। पटाखों का प्रयोग दीपावली एंव गुरु पर्व पर रात्रि 08 से 10 बजे, छठ पर्व पर सुबह 06 बजे से 08 बजे तक एंव क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात्रि 11ः55 से 12ः30 बजे तक ही किया जायेगा। पटाखों का बिक्री लाइसेंसधारी विक्रेता द्वारा ही किया जायेगा। पटाखों के फटने के स्थान से 04 मीटर की दूरी पर 125 डी0बी0(ए0आई0) से अधिक ध्वनि तीव्रता उत्पन्न करने वाले पटाखों का विक्रय निषेध रहेगा अर्थात तेज आवाज वाले पटाखों का विक्रय निषेध रहेगा। शान्त क्षेत्र में किसी भी समय पटाखे नही छोडे जायेंगें। शान्त क्षेत्र अस्पताल, शैक्षिक क्षेत्र, न्यायालय क्षेत्र से 100 मीटर की परिधि का क्षेत्रफल होगा। दीपावली पर्व मनाये जाने हेतु डिजिटल/लेजर आदि की नई तकनीकी का प्रयोग किया जा सकता है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह आदि ने भी जनपद वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाए जनपद के मान्यता प्राप्त व वरिष्ठ पत्रकार इलेक्ट्रानिक्स मीडिया, अशोक शर्मा, रसिक श्याम शरण द्विवेदी, राधेश्याम लाल कर्ण, गौरव अवस्थी, अनिल मिश्रा, प्रेम नारायण द्विवेदी, ओम प्रकाश मिश्र, हिमाशु श्रीवास्तव, सुनीता साहू, पूनम यादव, सारिका शुक्ला, नीलम, याकूब खान, सय्यद आलमदार नकवी, संजय मौर्या, संजय सिंह, संजन सिंह, सुधीर त्रिपाठी, डा0 पंकज सिंह, सुधीर मिश्रा, जय नारायण मिश्रा, अशीष दयाल राय, आनन्द कर्ण, श्रवण कुमार, चन्द्रसेन भारती, अनुज अवस्थी, महेश त्रिवेदी, अजीत सिंह, अनुपम दीक्षित, राजेश मिश्रा, अकाश आनन्द, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वीरेन्द्र शुक्ला, सुधीर त्रिवेदी, शिव मनोहर पाण्डेय, आराधना, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर्णा स्वाती बाजपेयी, विमलेश कुमार यादव, रोहित मिश्रा, मोहन कृष्ण, नरेन्द्र, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, राजपाल सिंह, अनुभव स्वरूप यादव, फैज अब्बास, असद उल्ला खां, प्रशान्त त्रिपाठी, केशवानन्द शुक्ला, माधव सिंह, आलोक पाण्डेय, मनद सिंह परिहार, संदीप कुमार आदि ने भी दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई दी है। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभरात्रि*


Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
डागामर वाहनों को : *जॉइंट चेकिंग ने सीट क्षमता से अधिक यात्री ढो रही डग्गामार वाहन को पकड़कर की कार्यवाही,मचा हड़कंप* लखनऊ, शासन प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में सीट क्षमता से अधिक यात्रियों को कोरोना काल मे मना किया है,इसके बाबजूद भी डग्गामार वाहन दिल खोलकर क्षमता से अधिक यात्री भरकर रोड पर फर्राटा भर रही है।आज दिनांक 20 अगस्त को एआरटीओ सिद्धार्थ यादव,पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और एआरएम चारबाग अमरनाथ सहाय ने लखनऊ पीजीआई थाना के सामने डग्गामार वाहनों की छापेमारी करते हुए प्राइवेट बस नम्बर यू०पी०51-ए०टी० 2232 जो बिहार से दिल्ली जा रही 42 सीटर डग्गामार बस जिसमें 107 यात्री सवार थे को पकड़कर सीज कर दिया। और यात्रियों को चारबाग डिपो की बसों में ट्रांसफर कर आलमबाग बस स्टेशन पर भेज दिया। इस बस के पकड़े जाने के बाद डग्गामार वाहनों के संचालकों में हाहाकार मच गया। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभरात्रि*
Image
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
Image