जिला अधिकारी ने कहा: *सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने में आगे आये अधिकारी:जिला मजिस्ट्रेट* रायबरेली,"सू०वि०रा०" दिनाँक,06 नवम्बर, 2020 को अवगत करवाया की दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने हेतु संचालित योजनाएं यथा दिव्यांग पेंशन योजना, सहायक उपकरण योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना संचालित की गई है। जिनका लाभ जनपद के सभी पात्र दिव्यांगजनों को दिलाये जाने हेतु अधिकारी आगे आये। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रदेश सरकार की दिव्यांगजन भरण पोषण अनुदान योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान योजना, दिव्यांगजन पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण/संचालन योजना आदि योजनाओं की जानकारी दिव्यागंजन को दे तथा उन्हें लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजनान्र्तगत (दिव्यांग पेंशन) प्रदान की जाती है जिसके अन्र्तगत रूपये 500 प्रतिमाह की दर से 6000 वार्षिक पेंशन धनराशि दिव्यांगजनों के खातों में आन लाइन द्वारा पी0एफ0एम0एस प्रणाली के माध्यम से प्रेषित की जाती है। जिसके अन्र्तगत आवष्यक अभिलेख -पासपोर्ट साइज दिव्यांगता प्रदर्षित फोटो, आयु प्रमाण-पत्र/परिवार रजिस्टर नकल, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, बैंक खाता सम्बन्धी प्रपत्र, आय प्रमाण-पत्र, ग्राम सभा के निवासी होने की स्थिति सम्बन्धित ग्राम सभा का प्रस्ताव तथा आधार कार्ड को स्व प्रमाणित कर अपलोड किया जाना अनिवार्य है। इसी प्रकार कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्र्तगत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल, व्हीलचयेर, सी0पी0 चेयर, बैशाखी, वांकिग स्टिक, श्रवण यन्त्र, ए0डी0एल0किट (कुष्ठरोग से मुक्त व्यक्तियों के लिए) आदि उपकरण प्रदान किये जाते हंै। आवेदन-पत्र के साथ नवीनतम दिव्यांगता प्रदर्शित फोटो, आय प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र निवासी सम्बन्धी प्रपत्र संलग्न किया जाना आवश्यक है। डीएम ने बताया कि दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान योजनान्र्तगत दिव्यांग व्यक्तियों से विवाह करने पर अनुदान प्रदान किया जाता है। युवक के दिव्यांग होने पर रूपये 15000 युवती के दिव्यांग होने पर रूपये 20000 एवं युवक एवं युवती दोनों के दिव्यांग होने पर रूपये 35000 की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। आवेदन- पत्र गत वित्तीय वर्ष एवं चालू वित्तीय वर्ष के स्वीकार किये जायेगें तदोपरान्त विवाह तिथि के अनुरूप ही पात्रता के आधार पर चयन कर लाभान्वित किया जाता है। विवाह के समय युवक 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की आयु 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। आवेदन-पत्र के साथ नवीनतम दिव्यांग दम्पत्तियों का फोटोग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, संयुक्त बैंक खाता, निवासी सम्बन्धी प्रपत्र, यू0डी0आई0डी0 कार्ड प्रति संलग्न करना आवश्यक है। इसी प्रकार दिव्यांगजन पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण/संचालन योजनान्र्तगत दिव्यांग व्यक्तियों को दुकान निर्माण एवं संचालन हेतु अनुदान/़ऋण प्रदान किया जाता है। दुकान संचालन हेतु रूपये 10000 जिसके अन्र्तगत रूपये 7500 ऋण एवं 2500 अनुदान के रूप में स्वीकृत किया जाता है। ऋण धनराशि रूपये 7500 (4 प्रतिशत) वार्षिक साधारण ब्याज के रूप में दिव्यांग द्वारा चालान के माध्यम से जमा किया जाता है। स्वीकृति धनराशि का प्रेषण सीधे आनलाइन खातों में आनलाइन किया जाता है। आवे.दन-पत्र के साथ नवीनतम दिव्यांगता प्रदर्शित फोटोग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बैंक खाता, दुकान संचालन हेतु खोखा गुमटी ठेला अथवा किराये हेतु किरायानामा सम्बन्धी प्रपत्र, निवासी सम्बन्धी प्रपत्र, यू0डी0आई0डी0 कार्ड प्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम, समस्त एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी, तथा जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि वह सरकार द्वारा दिव्यागंजनों की लाभपरक योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर दिव्यागंजन को लाभान्वित करने में आगे आये। कृत्य:नायाब टाइम्स
Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
• नायाब अली
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
डागामर वाहनों को : *जॉइंट चेकिंग ने सीट क्षमता से अधिक यात्री ढो रही डग्गामार वाहन को पकड़कर की कार्यवाही,मचा हड़कंप* लखनऊ, शासन प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में सीट क्षमता से अधिक यात्रियों को कोरोना काल मे मना किया है,इसके बाबजूद भी डग्गामार वाहन दिल खोलकर क्षमता से अधिक यात्री भरकर रोड पर फर्राटा भर रही है।आज दिनांक 20 अगस्त को एआरटीओ सिद्धार्थ यादव,पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और एआरएम चारबाग अमरनाथ सहाय ने लखनऊ पीजीआई थाना के सामने डग्गामार वाहनों की छापेमारी करते हुए प्राइवेट बस नम्बर यू०पी०51-ए०टी० 2232 जो बिहार से दिल्ली जा रही 42 सीटर डग्गामार बस जिसमें 107 यात्री सवार थे को पकड़कर सीज कर दिया। और यात्रियों को चारबाग डिपो की बसों में ट्रांसफर कर आलमबाग बस स्टेशन पर भेज दिया। इस बस के पकड़े जाने के बाद डग्गामार वाहनों के संचालकों में हाहाकार मच गया। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभरात्रि*
• नायाब अली
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn