जिला मजिस्ट्रेट ने उधोग बन्धु की बैठक की: *उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण शासन की गाइडलाइन के अनुरूप करे निस्तारित: वैभव श्रीवास्तव* रायबरेली,"सू०वि०रा०" की विज्ञप्ति दिनाँक,18 नवम्बर, 2020 के अनुसार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आये हुए अधिकारियों से कहा कि उघमियों के क्षेत्रों सहित जनपद के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उद्यमियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित किया जाए। उद्यमियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं का लाभ बढ़चढ कर दिलाया जाए। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई विद्युत आदि पर भी चर्चा हुई तथा साफ-सफाई, विद्युत सम्बन्धित कार्यो को दुरूस्त रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। जिलाधिकारी ने उद्योगों के लिए शासन द्वारा उद्यमियों के लाभ की योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये जो आवेदन पत्र लोन आदि के स्वीकृत किये गये है उन्हें तत्काल कार्यवाही करने हुए लक्ष्यों को पूर्ण करें। विद्युत अबाध आपूर्ति, सड़क/नाली निर्माण आदि प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सम्बन्धित आधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने एडीएम सदर, सलोन, महाराजगंज, लालगंज को निर्देश दिये कि कुछ लोग नालो आदि पर अतिक्रमण कर लेते है इसकों गम्भीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाए। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को दिये गये। डीएम ने सीओं सीटी को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र आदि क्षेत्रों सहित पेट्रोलिंग आदि अधिक से अधिक की जाये। सड़क, बिजली आदि जैसी समस्याओं पर अधिकारी नियमानुसार गम्भीरता से लेते हुए स्वयं समस्याओं को शासन की गाइडलाइन के अनुरूप निस्तारण कराये। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट कमेठी करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि डीजीएफटी कानपुर जोनल अडिसनल डीजीएफटी, सीएलए नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला एक्सपोर्ट हब आदि को दिशा निर्देशानुसार बैठक कर कार्यवाही की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, उपायुक्त नेहा सिंह, सहित एसडीएम सलोन, उद्यमी संजय बंसल आदि सहित बड़ी संख्या में उद्योग बन्धु के सदस्य उपस्थित थे। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभरात्रि*


Popular posts
यौमे पैदाइश की मुबारकबाद आरिज़: *"यौमे पैदाइश"1,अक्टूबर 2020 के मौके पर आरिज़ अली को तहेदिल से मुबारकबाद* रायबरेली,आज हमारे पौत्र आरिज़ अली पुत्र नौशाद अली के योमे पैदाइश का दिन 1अक्टूबर 2020 है । जिसकी खुशी में उसे तहेदिल से *मुबारकबाद* "हैप्पी बर्थडे" आरिज़ अली । दोस्तो आप सब गुजरीस है के आप उसको अपनी दुवाओ से भी नवाज़े। *हैप्पी बर्थडे* आरिज़ अली....!🎂💐 नायाब अली लखनवी सम्पादक "नायाब टाइम्स" *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी गुरुवार
Image
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
Image
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image