मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०वीरेन्द्र सिंह ने कहा: विशेष टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर सफलता के साथ चलाये: सीएमओं रायबरेली,"सू०वि०रा०" की विज्ञप्ति में दिनाँक, 05 नवम्बर, 2020 को जानकारी दी है कि जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह के निर्देश पर नौ जानलेवा बीमारियों से बचाने वाला टीकाकरण अभियान अब सप्ताह में तीन दिन चलाया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत रविवार को टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर जानकारी देते हुए घोषणा की थी। इससे पहले टीकाकरण सप्ताह में दो दिन यानी बुधवार और शनिवार को आयोजित होता था। अब तीन माह तक (नवम्बर से जनवरी) सोमवार के दिन विशेष टीकाकरण अभियान के तहत टीके से वंचित बच्चों का टीकाकरण होगा जबकि बुधवार और शनिवार को पहले जैसा टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी खालिद रिजवान ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के तहत पहले सोमवार को 315 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए, जिसमें 367 गर्भवती, शून्य से एक साल के 1004 बच्चों, एक वर्ष से अधिक आयु के 610 बच्चों तथा पहली जनवरी 2020 के बाद जन्मे 942 बच्चों का टीकाकरण किया गया। एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन के साथ में गर्भवती और बच्चों को टीके लगाये। लाभार्थियों का टीकाकरण करने के साथ ही यह महत्वपूर्ण सन्देश भी देना जरूरी है कि कौन सी वैक्सीन दी गयी है और यह किससे बचाव करती है। इसके बाद कौन सा टीका लगेगा और और इसके लिए कब आना है। टीका लगने के बाद बच्चे में इसका क्या प्रभाव हो सकता है और उसका क्या निदान हो सकता है इसके बारे में भी लाभार्थी को जरूर पता होना चाहिए। साथ ही लाभार्थी को यह सन्देश भी देना चाहिए कि वह टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखें और इसे अगले टीकाकरण के समय साथ में लेकर अवश्य आयें। टीकाकरण अभियान के तहत पेंटावेलेंट (डिप्थीरिया, काली खांसी, हिपेटाइटिस बी, टिटेनस, हेमोफिल्ट्स इंफ्लुएंजा टाइप बी संक्रमण) मेनिंजाइटिस, पोलियो, टीबी, खसरा, निमोनिया व जेई प्रभावित जिलों में जेई का टीका तथा नए टीके जैसे रोटा वायरस, आईपीवी ए वयस्क जेई का टीका, न्यूमोकोकल कंजुगेट टीका (पीसीवी) और खसरा-रूबेला(एम-आर) शामिल हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने सभी एमओआईसी, चिकित्सा अधीक्षक तथा टीकाकरण कार्य में लगे डाक्टर व कर्मचारियों निर्देश दिये है कि वह टीकाकरण अभियान को गम्भीरता के साथ पूर्ण करें। कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
मुत्यु लोक का सच:*आचार्य रजनीश* (१) जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ ना मुझ से मिलने। (२) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे, जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो ना। (३) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आप मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी बातें कहेंगे, जिसे मैं नहीं सुन सकूँगा, तो अभी कहे दो ना। (४) जब मेरी मृत्यु होगी, तो आपको लगेगा कि इस इन्सान के साथ और वक़्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आओ ना। इसीलिए कहता हूं कि इन्तजार मत करो, इन्तजार करने में कभी कभी बहुत देर हो जाती है। इस लिये मिलते रहो, माफ कर दो, या माफी माँग लो। *मन "ख्वाईशों" मे अटका रहा* *और* *जिन्दगी हमें "जी "कर चली गई.*
Image
हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट जी: *यौमे पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद राधा विष्ट साहेबा को जो "कोरोना वाररिर्स" महामारी के माहौल में जनता की सेवा में सदैव हैं* लखनऊ, *यौमे पैदाइश की पुरजोर मुबारकबाद* राधा बिष्ट डॉ० "फार्मेसिस्ट" प्रभारी राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय (सदर) कैनाल भवन परिसर कैण्ट रोड लखनऊ को हमारी रब से दुआ है कि वो सदैव इस जहांन में लम्बी आयु के साथ सपरिवार स्वस्थ रहे। जो कोरोना वाररिर्स महामारी के माहौल में जनता की सेवा में रहा करती हैं और कोविड-19 से बचाव की दवाओ के साथ साथ कुछ क्षेत्रीय जटिल रोगों की भी दवाओं को परेशान जनता को साथ साथ पर्वत सन्देश के मोहन चन्द्र जोशी "सम्पादक" जानकी पुरम लखनऊ (उ०प्र०) निवासी दवाए प्राप्त करते हुए उनके साथ मनोज कुमार हैं । राधा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में आनेवाले मरीज़ो को सदैव उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें उचित परामर्श एवं अनुभव के आधार पर दवाए उपलब्ध चिकित्सालय में कराती हैं "हैप्पी बर्थडे राधा विष्ट" जी । कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
डागामर वाहनों को : *जॉइंट चेकिंग ने सीट क्षमता से अधिक यात्री ढो रही डग्गामार वाहन को पकड़कर की कार्यवाही,मचा हड़कंप* लखनऊ, शासन प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में सीट क्षमता से अधिक यात्रियों को कोरोना काल मे मना किया है,इसके बाबजूद भी डग्गामार वाहन दिल खोलकर क्षमता से अधिक यात्री भरकर रोड पर फर्राटा भर रही है।आज दिनांक 20 अगस्त को एआरटीओ सिद्धार्थ यादव,पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और एआरएम चारबाग अमरनाथ सहाय ने लखनऊ पीजीआई थाना के सामने डग्गामार वाहनों की छापेमारी करते हुए प्राइवेट बस नम्बर यू०पी०51-ए०टी० 2232 जो बिहार से दिल्ली जा रही 42 सीटर डग्गामार बस जिसमें 107 यात्री सवार थे को पकड़कर सीज कर दिया। और यात्रियों को चारबाग डिपो की बसों में ट्रांसफर कर आलमबाग बस स्टेशन पर भेज दिया। इस बस के पकड़े जाने के बाद डग्गामार वाहनों के संचालकों में हाहाकार मच गया। कृत्य:नायाब टाइम्स *अस्लामु अलैकुम/शुभरात्रि*
Image
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
Image